राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : Paytm केवाईसी अपडेट करने का झांसा, खाते से 44 हजार पार - rajasthan news

अजमेर में दिनों दिन ऑनलाइन ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही है.जहां हैकर्स द्वारा बैंक खातों से पैसे उड़ाने के मामले लगातार देखे जा रहें है.जिस पर जिला पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही.वहीं एक बार फिर ठग ने एक व्यक्ति के पेटीएम खाते से 44 हजार 440 रुपए निकाल लिए.इस मामले की जानकारी सिविल लाइंस थाने में दी गई और मामला दर्ज करवाया गया है.

online fraud in ajmer,अजमेर न्यूज, ajmer news,राजस्थान न्यूज,
नहीं थम रही ऑनलाइन ठगी

By

Published : Jan 25, 2020, 10:48 AM IST

अजमेर. शहर में लगातार बढ़ रहीं ठगी की वारदातों से आमजन काफी परेशान है. एक बार फिर ठग ने एक व्यक्ति के पेटीएम खाते से 44 हजार 440 रुपये निकाल लिए.

नहीं थम रही ऑनलाइन ठगी

पीड़ित राकेश माथुर ने इस पूरे वारदात की जानकारी पुलिस को दी है और FIR दर्ज कराया है. राकेश के मुताबिक वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए पेटीएम इस्तेमाल करते हैं.

एक कॉलर ने उन्हें KYC नंबर अपडेट करने की जानकारी दी. कॉलर ने कहा, KYC ऑनलाइन अपडेट करने का विकल्प भी है. उसने मोबाइल में एप डाउनलोड करने कहा. एप नहीं मिलने पर कॉलर ने राकेश माथुर को मोबाइल पर कॉल करने की बात कही.

पढ़ें: अजमेर: सूचना केंद्र में दो दिवसीय मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी शुरू, जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ

कॉलर ने एप भेजकर उसे डाउनलोड करने के साथ ही खाते से 1 रुपये का ट्रांजेक्शन करने की बात कही. जैसे ही राकेश ने ट्रांजेक्शन किया, वैसे ही PNB खाते से 44 हजार 440 रुपये निकल गए.

माथुर ने कॉलर के खिलाफ सिविल लाइन थाने और साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details