राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, डॉक्टर की मौत - doctor died in accident

अजमेर के बिजयनगर में गुरुवार को नारायण सागर बांध जालिया द्वितीय के पास एक कार अनियंत्रित होकर होकर पलट गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल को बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान डॉ. मनीष अग्रवाल की मौत हो गई.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Bijayanagar Government Hospital
बिजयनगर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Dec 31, 2020, 6:02 PM IST

बिजयनगर (अजमेर).जिले के ब्यावर बिजयनगर रोड नारायण सागर बांध जालिया द्वितीय के निकट एक कार असंतुलित होकर पलट गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां ईलाज के दौरान अजमेर निवासी चालक डॉ. मनीष अग्रवाल की मौत हो गई.

पुलिस ने मौके का मुआयना कर क्षतिग्रस्त कार को बिजयनगर थाने लेकर आई. बिजयनगर पुलिस के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि ब्यावर बिजयनगर रोड पर नारायण सागर बांध जालिया द्वितीय के निकट मोड पर ब्यावर की तरफ से आ रही एक कार असंतुलित होकर पलट गई.

पढ़ें-अजमेर : 4 जनवरी से शुरू होगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, तिल से बने खाद्य उत्पादों पर रहेगी विशेष नजर

जिसके बाद कार चालक डॉ. मनीष अग्रवाल को कार पलटने के साथ ही गंभीर चोटें आई. दुर्घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और एंबुलेंस की मदद से डॉ. मनीष अग्रवाल को बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉ. मनीष अग्रवाल की मौत हो गई. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, कार को क्रेन की मदद से बिजयनगर पुलिस थाना ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details