बिजयनगर (अजमेर).जिले के ब्यावर बिजयनगर रोड नारायण सागर बांध जालिया द्वितीय के निकट एक कार असंतुलित होकर पलट गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां ईलाज के दौरान अजमेर निवासी चालक डॉ. मनीष अग्रवाल की मौत हो गई.
पुलिस ने मौके का मुआयना कर क्षतिग्रस्त कार को बिजयनगर थाने लेकर आई. बिजयनगर पुलिस के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि ब्यावर बिजयनगर रोड पर नारायण सागर बांध जालिया द्वितीय के निकट मोड पर ब्यावर की तरफ से आ रही एक कार असंतुलित होकर पलट गई.
पढ़ें-अजमेर : 4 जनवरी से शुरू होगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, तिल से बने खाद्य उत्पादों पर रहेगी विशेष नजर
जिसके बाद कार चालक डॉ. मनीष अग्रवाल को कार पलटने के साथ ही गंभीर चोटें आई. दुर्घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और एंबुलेंस की मदद से डॉ. मनीष अग्रवाल को बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉ. मनीष अग्रवाल की मौत हो गई. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, कार को क्रेन की मदद से बिजयनगर पुलिस थाना ले जाया गया.