किशनगढ़ (अजमेर). जिले की किशनगढ़ मार्बल मंडी के डंपिंग यार्ड में एक दुखद हादसा हो गया. बता दें कि डंपिंग यार्ड घूमने गए एक किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना का पता देर रात को चला जब दिन को घर से निकला आसिफ घर नहीं पहुंचा.
बता दें कि परिजनों ने मामले की जानकारी गांधीनगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू करते हुए मंगलवार देर रात को आसिफ के दोस्तों से पता लगाया कि आसिफ डंपिंग यार्ड गया तो वहां से लौटा की नहीं. जिसके बाद मंगलवार देर रात पुलिस ने एनडीआरएफ टीम और गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया.
अजमेर में पानी में डूबने से किशोर की मौत जिसके बाद बुधवार सुबह मृतक आसिफ का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक, मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन भी डंपिंग यार्ड पहुंचे और पुलिस के अभियान पर लगातार मदद करते रहे. विधायक ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं मार्बल एसोसिएशन ने भी परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया.
यह भी पढ़ें : सुषमा अब नहीं बांधेंगी वेंकैया नायडू को राखी, राज्यसभा में दी गई श्रद्धांजलि
गौरतलब है कि किशनगढ़ डंपिंग यार्ड का नजारा स्विजरलैंड की वादियों जैसा लगता है. बारिश के दौरान यहां के क्षेत्र में पानी भर जाने से नजारा आइसलैंड जैसा हो गया है. इसी के चलते रोजाना सैकड़ों की संख्या में सैलानी फोटोशूट और घूमने के लिए डंपिंग यार्ड आते हैं. किशोर की मौत के बाद अब मार्बल एसोसिएशन सख्त कदम उठाने जा रही है. भराव वाले पानी क्षेत्र में अब सैलानियों के जाने पर पाबंदी होगी.