ब्यावर (अजमेर).जिले के ब्यावर में दो अलग-अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गयी. सदर थाना क्षेत्र के समीप स्कूटी सवार युवक बस से पार्सल लेने के इंतजार में खड़ा था. इस दौरान कोयले की चुरी से भरे एक ट्रेलर के असंतुलित होने से युवक की ट्रेलर के नीचे दबने से दर्दनाक तरीके से मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद क्रेन की सहायता से ट्रेलर के नीचे दबे युवक को बाहर निकलवाया. फिर शव को राजकिय अमृतकौर अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया. मृतक चंपानगर निवासी नवदीप सिंह पुत्र जसविंदर सिंह पता चला है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कल सोमवार को परिजनों के आने के बाद करवाएगी.
ट्रेलर के नीचे दबने से युवक की मौत पढ़ें- जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात
कुएं में गिरने से हुई युवक की मौत
उधर एक अन्य हादसे में सदर थाना क्षेत्र के रूपनगर गांव मे बिना मुंडेर के कुएं में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से किसान के शव को कुएं से बाहर निकलवा कर शव को राजकिय अमृतकौर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. चीरघर पहुंचे सदर थाना के दिवान सुखराम ने पंचायत नामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ें- मोदी जी को देश के लोग भी जाने क्योंकि दुनिया तो जान गई : सतीश पूनिया
जानकारी के अनुसार, इरफान पुत्र शफी मोहम्मद मवेशियों को पानी पिलाने के लिए अपने खेत के पास ही सरकारी भूमी पर बने बिना मुंडेर के कुएं पर ले गया. इस दौरान एक गाय को घेरने के चक्कर में इरफान दौडा और पैर फिसलने से कुएं में जा गिरा. कुएं में गिरने से जोरदार धमाका हुआ. जिससे पास ही के खेत में काम कर रहे किसान कुएं की ओर दौड़े और देखा कि इरफान की कुएं में डूबने से मौत हो गयी.