केकड़ी (अजमेर). केकड़ी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आ रहे है. रविवार को भी दिल्ली से आई एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. महिला अपने परिवार के साथ 2 जून को ही केकड़ी आई थी. साथ ही पॉजिटिव महिला को आदिनाथ क्वॉरेंटाइन सेंटर से अजमेर जेएलएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि महिला अपने दो बच्चों और पति के साथ दिल्ली से केकड़ी आई थी. महिला की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. वहीं परिवार के अन्य लोगों की रिपोर्ट भी नेगिटिव आई है. लेकिन महिला की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि महिला की रिपोर्ट से शहर में किसी तरह के खतरे वाली कोई बात नहीं है. क्योंकि महिला के आने के बाद से ही उसे परिवार सहित आदिनाथ वाटिका में क्वॉरेंटाइन किया गया था.
पढ़ेंःसैनिटाइज करने के बाद मॉल, होटल और रेस्टोरेंट्स खुलने के लिए तैयार