राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दादा ने जिस फैक्ट्री की चौकीदारी कर पढ़ाया, पोते ने वहीं कर डाली चोरी, ऐसे हुआ खुलासा

अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के परबतपुरा रीको ए​रिया में एक गोदाम से कई एलईडी चुराने के मामले में गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया (Accused of theft arrested in Ajmer) है. तीन अरोपी फरार हैं. पुलिस के अनुसार इनमें से एक आरोपी का दादा इसी गोदाम में 20 साल तक चौकीदार रहा. इसी कमाई से उसने पोते को पढ़ाया और पालन पोषण किया. हालांकि पोते ने अमीर बनने की चाहत में इसी गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

One arrested in LED TVs theft in Alwar, one of accused's grand father was guard in the godown
दादा ने जिस फैक्ट्री की चौकीदारी कर पढ़ाया, पोते ने वहीं कर डाली चोरी, ऐसे हुआ खुलासा

By

Published : Oct 20, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 11:29 PM IST

अजमेर. शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में परबतपुरा रीको एरिया में एलईडी के गोदाम पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिरों में से एक आरोपी आखिरकार गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ (Alwar Police arrested one in LED TV theft) गया. आरोपी के पास से 33 एलईडी बरामद की गई हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों में से एक का दादा इसी गोदाम में 20 साल चौकीदार रहा था. पोता ने भी इस गोदाम में खूब समय बिताया. हालांकि अब उसकी चोरी की करतूत पर किसी को विश्वास नहीं हो रहा.

बोलेरो की तलाश से खुला राज: एसआई मंगाराम ने बताया कि घटना की रात को एक संदिग्ध बोलेरो एलईडी के गोदाम के आसपास घूमती हुई सीसीटीवी कैमरे में नजर आई. बोलेरो वाहन की जांच पड़ताल की गई, तब वारदात का भी खुलासा हुआ. पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बोलेरो की तलाश कर बरामद की. वहीं चोरी की गई एलईडी के साथ बड़लिया गांव के समीप नोहरे वाली गुवाड़ी निवासी आरोपी रुस्तम को गिरफ्तार किया. जबकि वारदात में शामिल शेष तीन आरोपी मोहसिन, जईद और कालू फरार हैं. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया है.

गोदाम से कई एलईडी चुराने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें:1 महीने में एक ही मंदिर में दूसरी चोरी, स्थानीयों ने पुलिस पर लगाए चोरों से मिलीभगत के आरोप

चौकीदार दादा के पोते ने की चोरी: आदर्श नगर थाने के एएसआई ने बताया कि एलईडी के गोदाम पर फरार आरोपी जाईद के दादा मोहम्मद इस्माइल 20 वर्षों से चौकीदारी का काम कर रहे थे. चौकीदारी का काम करते हुए ही उन्होंने अपनी संतानों का पालन पोषण किया. मोहम्मद स्माइल के इंतकाल के बाद उसके पोते जाईद ने गोदाम पर अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि मोहम्मद इस्माइल ने पोते की अच्छी लिखाई पढ़ाई के लिए उसे अपने साथ रखा था. यहां रहते हुए जईद ने गोदाम की पहले ही रेकी कर ली और योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया. खास बात यह है कि जाईद का सारा बचपन गोदाम में दादा के साथ गुजरा है. वारदात के बाद गोदाम मालिक को भी उसके पोते की करतूत पर विश्वास नहीं हुआ.

पढ़ें:रिटायर्ड कर्नल के घर हुई 20 लाख की चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार, 13 लाख बरामद

जल्द लखपति बनना चाहता था जाईद: आरोपी रुस्तम से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जाईद को जल्द ही अमीर बनने की चाहत थी. इस चाहत ने उसे और उसके दोस्तों को मुश्किल में डाल दिया. पड़ताल में सामने आया कि मोहम्मद जाईद ने हाल ही में बोलेरो कार खरीदी थी. वह बोलेरो की किस्त चुकाने और दोस्तों के महंगे शौक को पूरा करने के लिए स्मार्ट एलईडी चुराकर सस्ते दामों में बेचकर धन कमाने की फिराक में था. लेकिन उससे पहले ही मामले का खुलासा हो गया. वारदात के बाद से ही जाईद फरार है और अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

पढ़ें:जयपुर में पहली बार घोड़ासन गैंग की महिला सदस्यों ने की चोरी, देखिए Video

आदर्श नगर थाने के एएसआई मंगाराम ने बताया कि पीड़ित गोदाम मालिक अशोक डीडवानिया ने गत 14 अक्टूबर को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित का आरोप था कि रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित उसके गोदाम से अज्ञात चोर ने कई एलईडी चुरा ली. रिपोर्ट में बताया गया कि चोर खिड़कियों की जाली तोड़कर गोदाम में घुसा था. उसने गोदाम में रखी कई एलईडी वाहन में रखी और फरार हो गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और एक आरोपी को धर लिया.

Last Updated : Oct 20, 2022, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details