राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः रेलवे लोको रनिंग इकाई के कर्मचारी 24 घंटे के भूख हड़ताल पर - Loco Running Staff

अजमेर में लोको रनिंग स्टाफ ने सोमवार को 24 घंटे का उपवास रखते हुए मांगों को पूरा करने की मांग की है. कर्मचारियों ने कहा कि मांग पूरा नहीं होने पर आगे आंदोलन उग्र किया जाएगा...

अजमेरः रेलवे लोको रनिंग इकाई के कर्मचारी 24 घंटे के भूख हड़ताल पर

By

Published : Jul 15, 2019, 11:17 PM IST

अजमेर. लोको रनिंग स्टाफ जिला इकाई ने सोमवार को रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे का उपवास रखा है. रनिंग स्टाफ की मांग है कि केंद्र सरकार आरएसी 1980 के तहत 1 जनवरी 2016 से किलोमीटर रेट को बढ़ाए. जिससे कि रेलवे रनिंग स्टाफ के कर्मचारियों को भी फायदा मिल सके.

रेलवे लोको रनिंग इकाई के कर्मचारी 24 घंटे के भूख हड़ताल पर

इस मांग को लेकर कई बार केंद्र सरकार रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड सहित प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन आज तक मांग पूरी नहीं हो पाई. इसी के विरोध में ऑल इंडिया रेलवे रनिंग स्टाफ के आह्वान पर जिला इकाई के सभी कर्मचारी 24 घंटे की भूख हड़ताल पर जा चुके हैं. वहीं, यूनियन के नेताओं ने कहा कि अगर हमारी मांग अभी नहीं मानी गई तो फिर आगामी दिनों में इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन व सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details