राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jul 2, 2020, 8:27 PM IST

ETV Bharat / state

अजमेर: केकड़ी में कोरोना से पहली मौत, प्रशासन ने बुलाई CLG बैठक

अजमेर के केकड़ी में गुरुवार को कोरोना से एक वृद्ध की मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासन ने थाना परिसर में सीएलजी बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में सीएलजी सदस्यों ने प्रशासन से शहर के बाजारों मे जुटने वाली भीड़ को कम करने और बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की.

old man dies from corona, केकड़ी में कोरोना से वृद्ध की मौत
प्रशासन ने बुलाई सीएलजी बैठक

केकड़ी (अजमेर). क्षेत्र में कोरोना संक्रमित एक वृद्ध की गुरुवार को मौत हो गई. इसके बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जानकारी के अनुसार कुमावतों का नया गांव निवासी जगदीश कुमावत 4 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आया था, उसके बाद अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती था. जहां उसकी मौत हो गई.

केकड़ी क्षेत्र में कोरोना से यह पहली मौत है. ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए पुलिस थाना परिसर में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसकी रोकथाम पर चर्चा की गई. बैठक में एडिशनल एसपी जयनारायण मीणा ने कहा कि कोरोना को लेकर अनलॉक के बाद से ही शहरवासी लापरवाही बरत रहे हैं.

पढ़ें:कोटा: सगाई में आए बाप-बेटी मिले कोरोना पॉजिटिव

कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसको देखते हुए लोगों को भी अब जागरूक होना जरूरी है. बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि केकड़ी क्षेत्र में कोरोना को लेकर ठीक स्थिति है, लेकिन बाहर से आ रहे लोगों से खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.

बाहर से आए लोगों के संक्रमित आने की वजह से ही केकड़ी में कोरोना चेन बन गई थी. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़ गया तो हालात खराब हो सकते है, इसलिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करें.

उन्होंने सीएलजी सदस्यों से भी अपने आस-पास के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने की अपील की. बैठक के दौरान सीएलजी सदस्यों ने प्रशासन से शहर के बाजारों मे जुटने वाली भीड़ को कम करने और बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की.

पढ़ेंःडूंगरपुर में कोरोना से पहली मौत, मुंबई से लौटी वृद्धा ने तोड़ा दम

इस पर प्रशासन ने शुक्रवार से शहर में सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही शहर में अब सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक ही बाजार में दुकानें खुली रखने का निर्णय लिया है. इसके बाद दुकानें खोलने और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटेगा. बैठक के दौरान थाना प्रभारी महावीर शर्मा सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details