केकड़ी (अजमेर). क्षेत्र में कोरोना संक्रमित एक वृद्ध की गुरुवार को मौत हो गई. इसके बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जानकारी के अनुसार कुमावतों का नया गांव निवासी जगदीश कुमावत 4 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आया था, उसके बाद अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती था. जहां उसकी मौत हो गई.
केकड़ी क्षेत्र में कोरोना से यह पहली मौत है. ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए पुलिस थाना परिसर में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसकी रोकथाम पर चर्चा की गई. बैठक में एडिशनल एसपी जयनारायण मीणा ने कहा कि कोरोना को लेकर अनलॉक के बाद से ही शहरवासी लापरवाही बरत रहे हैं.
पढ़ें:कोटा: सगाई में आए बाप-बेटी मिले कोरोना पॉजिटिव
कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसको देखते हुए लोगों को भी अब जागरूक होना जरूरी है. बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि केकड़ी क्षेत्र में कोरोना को लेकर ठीक स्थिति है, लेकिन बाहर से आ रहे लोगों से खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.