अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग के भवन और चेयरमैन आवास के बाहर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने के मामले में आयोग के डिप्टी सेक्रेटरी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया (Case filed as objectionable posters pasted in RPSC) है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग के भवन और चेयरमैन आवास के बाहर अज्ञात व्यक्ति ने 22 और 23 नवंबर की रात को पोस्टर चस्पा कर दिए. इन पोस्टर के माध्यम से अज्ञात व्यक्तियों ने अपनी भड़ास निकालते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग की छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया है. इस पोस्टर में निवेदक समस्त पीड़ित छात्र लिखा गया है. इसलिए माना जा रहा है कि यह किसी अभ्यर्थी की करतूत हो सकती है.
पढ़ें:वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय घेरा, नए कानून के तहत सजा की मांग
पोस्टर के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति ने कॉलेज सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा (राजनीतिक विज्ञान) 2020 पर भी सवाल खड़े किए. पोस्टर में लिखा गया है कि परीक्षा में जिस लेखक की गाइड से बहुसंख्यक प्रश्न आए, उसका विरोध दर्ज करवाया. उसके बाद भी उसी लेखक (प्रो आढा) को इंटरव्यू प्रक्रिया में भी शामिल किया गया. अज्ञात व्यक्ति ने पोस्टर में भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं.
पढ़ें:प्रक्रियाधीन भर्तियों में आवेदन रिओपन करने की मांग को लेकर जुटे बेरोजगार युवा, बताई ये वजह
मामला दर्ज:आयोग के उप सचिव चेनाराम पंवार ने सिविल लाइंस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि 22 से 23 नवंबर की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आरपीएससी के विरुद्ध साजिश और अवैध कार्य करने के आशय का अपराधिक षड्यंत्र रचा और आयोग भवन एवं आयोग के अध्यक्ष के सरकारी निवास की सार्वजनिक संपत्ति का विरूपण किया गया है. साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान करने के इरादे से पोस्टर लगाया गया है. मामले की जांच उप निरीक्षक विनोद कुमार को सौंपी गई है.