राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः लोको कारखाने में अव्यवस्थाओ को लेकर NWREU कर्मचारियों का प्रदर्शन - rajasthan

लोको कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि गर्मी शुरू होने से पहले रेलवे द्वारा पानी और कूलर की व्यवस्था कर्मचारियों के लिए की जाती रही है. लेकिन, इस बार रेलवे प्रशासन की तरफ से आचार सहिंता का हवाला देते हुए कोई व्यवस्थान नहीं की गई है. जिसके चलते कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

NWREU कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : May 25, 2019, 8:44 PM IST

Updated : May 25, 2019, 8:54 PM IST

अजमेर. जिले के नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे कर्मचारी यूनिय के बैनर तले लोको कारखाने के कर्मचारियों ने भीषण गर्मी में अव्यवस्थाओं के चलते प्रशासनिक भवन के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोको कर्मचारियों का कहना है कि गर्मी शुरू होने से पहले रेलवे ने पानी और कूलर की व्यवस्था तो की जा रही है, लेकिन इस बार प्रशासन की ओर से कर्मचारियों के लिये कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते कर्मचारियों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

NWREU कर्मचारियों का प्रदर्शन

रेलवे कर्मचारी नेता भूपेंद्र भटनागर ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. 2017 में वर्दी की जगह लोगों को पैसे दिए गए थे. उनकी वर्दियां 2019 तक फट चुकी हैं, लेकिन अभी तक लोको के कर्मचारियों को वर्दी का वितरण भी नहीं किया गया है. वहीं, कर्मचारियों के सेफ्टी के लिये हेलमेट पहनने को बोला जाता है. लेकिन, जब तक कर्मचारी के सेफ्टी गारमेंट्स ही उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में हैलमेट पहन कर कर्मचारी क्या करेगा?

भटनागर ने बताया कि कर्मचारी प्रशासन का ये दोहरा रवैया कर्मचारी कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने रेलवे प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द कर्मचारियों को गर्मी से राहत देने का काम नहीं किया गया तो कारखाना ईकाई आंदोलन तेज होगा. वहीं, भटनागर ने कहा कि अधिकारी आचार सहिंता का हवाला दे रहे हैं, जिसके कारण कूलर नहीं लगाए गए. अगर सोमवार तक कर्मचारियों के लिये व्यवस्था नहीं की जाती है तो सोमवार से किसी भी अधिकारी के चैम्बर के एसी को चलने नहीं दिया जायेगा.

Last Updated : May 25, 2019, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details