अजमेर (केकड़ी).राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को जिला चिकित्सालय केकड़ी में नर्सेज एसोसिएशन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर गांधीवादी तरीके से कार्य करते हुए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया है. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जहां नर्सेज कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे है. वहीं राज्य सरकार नर्सेज की मांगों को लेकर अनदेखी कर रही है.
नर्सिंगकर्मियों ने मांगा अपना हक पढ़ेंःरघु शर्मा का बीजेपी पर हमला...कहा- भाजपा में दोयम दर्जे के नेता, इन्हें कौन पूछता
गौरतलब है कि 28 अप्रैल 2018 को विभाग ने 9000 नर्सेज को नियुक्ति आदेश जारी किए थे. उनमें से जो चयनित अभ्यर्थी फ्रेशर था, जिसने संविदा पर कार्य करके छोड़ दिया था, उनको नियुक्ति दे दी गई. परंतु जो चयनित अभ्यर्थी लगातार अल्प वेतन पर संविदा पर कार्य कर रहे है. उनको कार्यमुक्त, कार्यग्रहण न कराने के आदेश किए गए और उनको नियुक्ति नहीं दी गई थी.
पढ़ेंःराजगढ़ SHO सुसाइड मामला : FSL की टीम एसएचओ के मोबाइलों का खंगाल रही डाटा, पैटर्न लॉक बना जांच में रोड़ा
नर्सेज एसोसिएशन की मांग है कि चयनित संविदाकर्मियों को 29 अप्रैल 2020 को नियुक्ति तिथि मानते हुए उन्हें यथावत नियुक्ति प्रदान की जाए. इसके अलावा नर्सेज का पदनाम केंद्र के अनुरूप करने, एनएचएम में कार्यरत नर्सिंग कर्मियों का मानदेय 26500 करने, नर्सेज की समयानुसार पदोन्नति करने, नर्सेज भर्ती 2018 को पूर्ण कर नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने की मांग की है.