अजमेर. नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के तहत एम्स की ओर से जारी विज्ञप्ति में महिलाओं के लिए 80% आरक्षण और पुरुषों के लिए केवल 20% कोटा रखे जाने से देशभर के नर्सिग कॉलेजों में नर्सिंग का कोर्स कर रहे नर्सिंग छात्रों में भारी रोष व्याप्त है. वहीं राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय अजमेर में भी नर्सिंग छात्रों ने भी अपना रोष जाहिर करते हुए छात्र संघ कार्यकारिणी के बैनर तले सोमवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचे. जहां जिला कलेक्टर को देश के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन देकर संविधान के नियमों की हो रही है अवहेलना को तुरंत रोकने की मांग की है.
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय छात्र संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि एम्स नागपुर ने हाल में ही नर्सिंग ऑफिसर पद पर 100 पदों के लिए विज्ञप्ति को जारी किया था. जिसमें बताया गया था कि उक्त 100 पदों पर 80% महिलाओं के लिए पद आरक्षित है. वहीं केवल 20 पद पुरुष के लिए आरक्षित है जिसको लेकर अब नर्सिंग पुलिस कर्मियों में रोष जाहिर हो चुका है.