राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी करना नर्सिंग कर्मचारियों के लिए बना मुसीबत, देखें क्या है पूरा मामला - राजस्थान हिंदी न्यूज

अजमेर में कोविड-19 वार्ड में कार्यरत नर्सिंग कर्मियों ने प्रशासन पर उनके लिए उचित व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया है. नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि उन्हें समय पर खाना भी नहीं दिया जा रहा है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

covid-19 ward in Ajmer, अजमेर न्यूज
अजमेर नर्सिंग कर्मियों का प्रशासन पर आरोप

By

Published : Oct 13, 2020, 11:47 AM IST

अजमेर.कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहे नर्सिंग कर्मियों ने प्रशासन पर उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. नर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत करा दिया है लेकिन उसके बाद भी उनकी मांगों के ऊपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

अजमेर नर्सिंग कर्मियों का प्रशासन पर आरोप

नागौर से लगाए गए ड्यूटी पर कोविड-19 वार्ड में 10 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि कर्मचारियों के साथ लगातार कोविड-19 वार्ड में अपनी सेवाओं को दे रहे हैं. नागौर से लगभग 10 लोगों को कोरोना वार्ड में मरीजों के इलाज के लिए तैनात किया गया है लेकिन उन्हें ना तो समय पर भोजन दिया जा रहा है और ना ही उनके रहने की कोई उचित व्यवस्था की जा रही है.

ऐसे में नर्सिंग कर्मी काफी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी देने के बाद कोई भी उन्हें किराए का मकान भी नहीं देना चाहता. मकान किराए पर देने वाला व्यक्ति जब यह बात सुनता है कि वह कोविड-19 वार्ड में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं तो यह बात सुनते ही वह मकान किराया देने से मना कर देता है.

यह भी पढ़ें.पंचशील हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में पार्क बदहाल, महिलाओं ने आवासन मंडल अधिकारियों को चेताया

नर्सिंग कर्मयों ने बताया कि अब ऐसे में जिला प्रशासन को भी कई बार नर्सिंग कर्मियों ने अपनी समस्याओं से अवगत किया है लेकिन आज तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सका है. यदि यही हाल रहा तो लोग मजबूरन ड्यूटी छोड़कर अपने गांव चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details