राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नर्सिंग भर्ती 2018: नियुक्ति की मांग को लेकर नर्सेज एसोसिएशन ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा - राजस्थान न्यूज़

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने मंगलवार को नर्सिंग भर्ती 2018 के संबंध में जिला कलेक्टर को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा. दरअसल, राज्य सरकार ने 28 अप्रैल 2020 को एक आदेश जारी करवाकर संविदा नर्सेज को नियमित करने के लिए कहा था. लेकिन, अभी तक उन्हें किसी प्रकार की कोई नियुक्ति नहीं दी गई.

Nurses Association, अजमेर न्यूज़
अजमेर में नर्सेज एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 22, 2020, 2:03 AM IST

अजमेर. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उसी कड़ी में मंगलवार को नर्सेज ने नर्सिंग भर्ती 2018 को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में चिकित्सा मंत्री का ध्यान आकर्षित कराने की मांग की गई है.

अजमेर में नर्सेज एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें:राजस्थान SOG की बड़ी कार्रवाई, हवाला के सवा करोड़ रुपए के साथ 3 गिरफ्तार

बता दें कि राज्य सरकार ने 28 अप्रैल 2020 को आदेश को जारी करवाया था, जिसमें संविदा नर्सेज को नियमित करने के लिए कहा गया था. लेकिन, संविदा नर्सेज को अभी तक किसी प्रकार की कोई नियुक्ति नहीं दी गई और ना ही उनके पर्युक्षण काल की कोई गणना की गई है. वहीं, जो बेरोजगार नर्सेज थीं, उनको जॉइनिंग भी दे दी गई और उनके पर्युक्षण काल की की गणना भी की जा रही है.

पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में एक बार फिर रिकॉर्ड 983 पॉजिटिव केस, 9 की मौत, आंकड़ा 31,373

इसके चलते राजस्थान नर्सेज यूनियन के सभी पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जल्द से जल्द कार्य स्थापन कर रोक को हटाया जाए और उन्हें नियमित किया जाए. वहीं, उनके पर्युक्षण काल की गणना भी की जाए. इन मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details