राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के विरोध में नर्सेज एसोसिएशन ने निकाली आक्रोश रैली, प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन - जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर

हैदराबाद में हुई दुष्कर्म की घटना का देशभर में विरोध किया जा रहा है. लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटना के विरोध में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के युवा नर्सेज एसोसिएशन की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.

Jawaharlal Nehru Hospital Ajmer, जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय अजमेर
नर्सेज एसोसिएशन ने निकाली आक्रोश रैली

By

Published : Dec 4, 2019, 12:38 PM IST

अजमेर. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के युवा नर्सेज एसोसिएशन की ओर से देशभर में हो रही बलात्कार की घटनाओं के विरोध में आक्रोश जताया गया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को ज्ञापन दिया.

नर्सेज एसोसिएशन ने निकाली आक्रोश रैली

प्रभारी इंसाफ खान और संयोजक राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में लगातार बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है. सरकार की ओर से इन चीजों को गंभीर लेते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए सैकड़ों की संख्या में युवा नर्सेज ने दोषियों की सजा की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

पढ़ें- जयपुरः नाहरगढ़ की खाई में गिरी कार, कार सवारों की बची जान

जहां उन्होंने बताया कि तेलंगाना में महिला डॉक्टर के हत्यारे वे 2 दिन पूर्व टॉक में हुई 6 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या के दोषियों के लिए फांसी की मांग की. इस दौरान घनश्याम जोशी, गंगाचरण राजोरिया, नरेश मीणा, अशोक ढाका, अर्जुन चौधरी, धनुधर मीणा, अमित व्यास, नरेंद्र रेगर, लोकेश पवार, गिरिराज पाठक, संदीप भाकर, चंदन सिंह, देवेंद्र सैनी, गजेंद्र, कपिल यादव, सुरेंद्र मीणा, सैयद प्रकाश कुमावत, जगदीश मीणा ,संदीप संधू ,अंकुश मीणा,अमित शर्मा सहित कई युवा शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details