अजमेर. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के युवा नर्सेज एसोसिएशन की ओर से देशभर में हो रही बलात्कार की घटनाओं के विरोध में आक्रोश जताया गया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को ज्ञापन दिया.
प्रभारी इंसाफ खान और संयोजक राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में लगातार बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है. सरकार की ओर से इन चीजों को गंभीर लेते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए सैकड़ों की संख्या में युवा नर्सेज ने दोषियों की सजा की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.