अजमेर. स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को ओपन बुक या ऑनलाइन करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अजमेर कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. शुक्रवार को एनएसयूआई कार्यकर्त्ता कलक्ट्रेट के बाहर लामबंद हुए और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी दौरान वो नारेबाजी करते-करते बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए. लेकिन पुलिस के समझाने के काफी देर बाद उठे और एसडीएम को मुख्यमंत्री और उच्च मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
एमडीएस यूनिवर्सिटी में एसीबी के शिकंजे में फंसे कुलपति की वजह से विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, एनएसयूआई ने सरकार से अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक या ऑनलाइन करवाने की मांग कर रही है. विद्यार्थियों का कहना है कि, देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में ओपन बुक या ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करवाने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में राजस्थान में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सरकार ओपन बुक या ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन क्यों नहीं करवा सकती.