अजमेर.तीर्थ नगरी पुष्कर में सावन मास की शुरुआत से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. इसका कारण विश्व मे पहली बार यहां होने वाली ब्रह्म शिव पुराण की कथा है. पंडित प्रदीप मिश्रा अपने मुखारबिंद से कथा सुना रहे हैं. श्रद्धालू आस्था के साथ घंटों बैठकर कथा का आनंद ले रहे हैं, वहीं कथा के बीच होने वाले भजनों पर झूम भी रहे हैं. कथा के चौथे दिन भी भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे ऐसे हालातों में भी लोग कथा सुनने के लिए घंटों डटे रहे.
ब्रह्म शिव पुराण कथा के चौथे दिन सुप्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि गाड़ी और वाणी में ब्रेक बहुत जरूरी है, यदि ब्रेक नहीं लगेंगे तो व्यक्ति का जीवन नष्ट हो जाएगा. इसलिए बोलने से पहले ध्यान रखना चाहिए कि हम क्या कह रहे हैं. हमारी वाणी से किसी को ऐसी चोट नहीं लग जाए कि वह अंदर से घायल हो जाए. उन्होंने कहा कि जीभ का घाव जल्दी भर जाता है मगर जीभ से दिया हुआ घाव पूरी जिंदगी नहीं भरता. इसलिए गाड़ी और वाणी दोनों पर नियंत्रण करना आना चाहिए. कथा में पंडित मिश्रा ने कहा कि दुनिया में कितना भी बड़ा पैसे वाला हो वह अपने दुख को बेच नहीं सकता और न ही वह सुख खरीद सकता है. कर्मगति से जो लिखा गया है वह उसको भोगना ही होगा.