राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्यावर में रेलवे कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन - amrapur express

ब्यावर में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के तत्वावधान में रेलवे कर्मचारियों की ओर से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं यूनियन के पदाधिकारियों का कहना रहा कि रेलवे की ओर से गुपचुप तरीके से रेलवे में निजीकरण की तैयारी शुरू कर दी है.

अजमेर समाचार, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन, अमरापुर एक्सप्रेस, रेल मंत्रालय, ajmer news, north western railway employees union, amrapur express, ministry of railways

By

Published : Oct 5, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Oct 5, 2019, 10:43 AM IST

ब्यावर (अजमेर). रेलवे के निजीकरण के विरोध में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन शाखा ब्यावर की ओर से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने संगठन सचिव पप्पूसिंह के नेतृत्व मे ब्यावर रेलवे स्टेशन पर 'अमरापुर एक्सप्रेस' के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन

इस दौरान रेलवे के निगमीकरण तथा निजीकरण को बंद करने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्लेटफार्म पर एक रैली निकालकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संगठन के सचिव पप्पू सिंह ने बताया कि रेल मंत्रालय ने रेलवे में निजीकरण की तैयारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- अजमेर में छात्राओं ने प्लास्टिक तथा प्रदूषण के बताए दुष्प्रभाव, पेपर बैग भी बांटे

जिसके तहत हाल ही में दो ट्रेनो को निजी हाथों में सौपा गया है. जिसका संगठन पुरजोर विराध करता है. संगठन सचिव ने कहा कि रेल मंत्रालय सुनियोजित तरीके से रेलवे का निगमीकरण तथा निजीकरण करने पर आमाद है. जिसका नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन विरोध करता है.

यह भी पढ़ें- होलिका की तरह अब अजमेर की गली-मोहल्लों और कॉलोनियों में भी जलने लगे हैं रावण के पुतले

पप्पू सिंह ने कहा कि रेलवे के निजीकरण से रेलवे कर्मचारियो और आमजन को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. विरोध पदर्शन के दौरान संगठन सचिव पप्पूसिंह, दिनेश महरिया, अफजल, जीवनसिंह, फतहसिंह, सुरेंद्रसिंह तथा शंकर सिंह सहित अनेक सगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Oct 5, 2019, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details