राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: केकड़ी की 22 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच और सरपंचों के लिए शनिवार को होगा नामांकन - केकड़ी अजमेर न्यूज़

अजमेर के केकड़ी में शनिवार को पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सरपंच और वार्ड पंच के लिए नामाकंन पत्र भरे जाएंगे. इस बार कोरोना के चलते सरपंच और वार्ड पंच के उम्मीदवार नामांकन के दौरान ना तो रैली निकाल सकेंगे और ना ही भीड़ के साथ शक्ति प्रदर्शन कर सकेंगे.

ग्राम पंचायत चुनाव, Nominations in Kekri, Kekri Ajmer News
केकड़ी में वार्ड पंच और सरपंचों के लिए शनिवार को होगा नामांकन

By

Published : Sep 18, 2020, 8:01 PM IST

केकड़ी (अजमेर).पंचायत चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. कोरोना संक्रमण के बीच पहली बार सरपंच और वार्ड पंच चुनाव संपंन्न होने जा रहे हैं. इस बार बिना किसी रैली और गाजे-बाजे के साथ सरपंच और वार्ड पंच के लिए उम्मीदवारों को नामाकंन भरना होगा. साथ ही सरपंच और वार्ड पंच के उम्मीदवारों शक्ति प्रदर्शन भी नहीं कर सकेंगे, शनिवार को नामाकंन के बाद गांवों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए चुनावी माहौल और तेज हो जाएगा.

केकड़ी में वार्ड पंच और सरपंचों के लिए शनिवार को होगा नामांकन

पढ़ें:BJP सेवा सप्ताह के तहत युवा मोर्चा ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, अब हर तीन माह में लगेगा कैंप

शनिवार को पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सरपंच और वार्डपंच के लिए नामाकंन पत्र भरे जाएंगे. इसके लिए पोलिंग पार्टियों को पंचायत समिति परिसर से रवाना किया गया है. उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपूरोहित ने पोलिंग पार्टियों को कोरोना गाइडलाइंस के साथ नामाकंन भरने के दिशा-निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:जयपुरः करणी सेना ने पूर्व विधायक मनोज न्यांगली की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सरपंच और वार्ड पंच के नामाकंन के दौरान सिर्फ एक व्यक्ति ही जा सकेगा. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए भी प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. नामाकंन के दौरान नामांकन स्थलों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं. कोरोना के चलते प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय के नामाकंन केंद्रों पर मेडिकल टीम भी लगाई गई है, जो कि हर एक उम्मीदवार और उनके साथ आने वाले हर एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करेगी. इसके अलावा नामाकंन स्थलों पर कोरोना गाइडलाइंस की भी सख्ती से पालना कराई जाएगी.

ऐसे संपन्न होगी नामांकन प्रक्रिया

शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रत्याशी अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा. रविवार सुबह 10 बजे से नामाकंन पत्रों की जांच प्रक्रिया की जाएगी और रविवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी कर सकेंगे और इसके तुरंत बाद में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया जाएगा.

इन ग्राम पंचायतों में होगा नामाकंन

केकड़ी क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों में सरपंद और वार्ड पंच के लिए प्रथम चरण में अजगरा, बघेरा, भीमड़ावास, देवगांव, जूनियां, कादेड़ा, कालेड़ाकृष्ण गोपाल, कणोंज, खवास, कोहड़ा, लल्लाई, लसाड़िया, मानखंड़, मोलकिया, नायकी, निमोद, प्रान्हेड़ा, रामपाली, सलारी, सरसड़ी, भराई और मेवदाकलां में नामांकन भरे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details