नसीराबाद (अजमेर).केन्द्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय छावनी परिषद ने आखिरकार ब्यावर मार्ग पर बंद पड़े रैन बसेरे की सुध ली. इसके साथ ही बंद पड़े रैन बसेरों के ताले खोलकर साफ सफाई कराकर पानी, रजाई और बिस्तर की व्यवस्था करने से अब रात में गरीब और असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड में राहत मिलेगी.
ज्ञात रहे कि 4 दिसम्बर को ईटीवी भारत ने खबर प्रसारित की थी. जिसमें 'छावनी परिषद ने नहीं खोला रैन बसेरा, कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे लोग' जिसके बाद छावनी परिषद बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर समीर कौशल के निर्देश पर छावनी परिषद अधिशाषी अधिकारी अरविंद नेमा ने रैन बसेरे पहुंच कर ताले खुलवाकर वहां कार्मिकों से साफ सफाई करवा कर रैन बसेरे में बिस्तर और रजाई की व्यवस्था कर एक कार्मिक तैनात कर दिया.