राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया अजमेर दौरा - राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुरुवार को अजमेर का दौरा किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया.

BJP President Satish Poonia, अजमेर न्यूज

By

Published : Sep 19, 2019, 8:08 PM IST

अजमेर. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया गुरुवार को अजमेर दौरे पर रहे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मार्बल सिटी किशनगढ़ भी पहुंचे. रूपनगढ़ होते हुए सुरसुरा के तेजाजी महाराज मंदिर में दर्शन किए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पूनिया का स्वागत किया. जिसके चलते पूनिया हर जगह तय समय से देरी से पहुंचे.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: नेत्रहीन छात्र आम आदमी की तरह कर रहे मोबाइल का प्रयोग...देखें VIDEO

विधानसभा क्षेत्र के काली डूंगरी क्षेत्र में स्वागत के बाद पुनिया आरके मार्बल पहुंचे. जहां सुभाष अग्रवाल सहित आरके ग्रुप के सदस्यों ने पुनिया का स्वागत किया. भाजपा मंडल की ओर से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया का स्वागत समारोह कार्यक्रम रखा गया. जिसमें भाजपा के युवा नेता विकास चौधरी स्वागत किया.

नवनियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया अजमेर दौरा

इस दौरान सतीश पूनिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष का पद किसी तिकड़म से नहीं, काबिलियत से मिला है. आप लोग सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुचाएं. इस दौरान अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत भी स्वागत समारोह में मौजूद रहे. पुनिया अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के आवास पर रुके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details