अजमेर. दुनिया में सबसे पवित्र और सबसे बड़ा रिश्ता मां-बेटे का होता है. जब गोद में किलकारियां गूंजती है तो मां ही सबसे ज्यादा खुश होती है, लेकिन जिले में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बार फिर एक मां किसी मजबूरी का शिकार बनी और अपने एक दिन के कलेजे के टुकड़े को लावारिस छोड़ कर चली गई. शहर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में शुक्रवार रात एक नवजात के लावारिस मिलने से हड़कंप मच गया.
जेएलएन अस्पताल के शिशु वार्ड के पालना गृह के पास मिला नवजात - अजमेर
अजमेर के जेएलएन अस्पताल में पालना गृह के पास एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला. चिकित्सकों ने जांच कर शिशु की स्थिति सामान्य बताई है.
जिले के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के शिशु वार्ड में पालना गृह के पास एक दिन के नवजात को किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लावारिस छोड़ देने की घिनौनी हरकत सामने आई है.
दरअसल, पालना गृह के पास देर रात 12 बजे नवजात बालक के रोने की आवाज आई. किसी मरीज ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी जिस पर परिसर में हड़कंप मच गया.
नर्सिंग कर्मियों ने नवजात शिशु को एनआईसी में भर्ती किया. इसके बाद चिकित्सकों ने जांच की और आवश्यक उपचार दिया.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पाया गया कि दो अज्ञात व्यक्ति देर रात नवजात शिशु को पालना गृह के पास छोड़ गए. रात में नवजात की स्थिति सामान्य नहीं होने के कारण उसे आपातकालीन यूनिट में रखा गया.