राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्यावर में जलदाय विभाग की लापरवाही पर पार्षद के नेतृत्व में महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन - जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

अजमेर जिले के ब्यावर के वार्ड संख्या 7 के किशनगंज में कई दिनों से नलों से टपकते गंदे पानी और अनियमित पेयजल सप्लाई को लेकर क्षेत्र की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. मंगत सिंह मोनू के नेतृत्व में महिलाओं ने एकत्रित होकर जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.

अजमेर की खबर, जलादय विभाग की लापरवाही, water department, ajmer news

By

Published : Oct 5, 2019, 2:20 PM IST

ब्यावर (अजमेर). शहर के वार्ड संख्या 7 के किशनगंज में पिछले कई दिनों से नलों से आ रही गंदे पानी की सप्लाई और अनियमित पेयजल आपूर्ति को लेकर क्षेत्र की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. क्षेत्र की महिलाओं ने वार्ड पार्षद मंगतसिंह मोनू के नेतृत्व में एकत्रित होकर जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया.

जलादय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

इस दौरान पार्षद मंगत सिंह ने इंचार्ज जेईएन के बारे में जानकारी लेनी चाही तो उपस्थित कर्मचारियों ने कुछ देर बाद जेईएन के आने की बात कही. जिस पर पार्षद मंगत सिंह ने जेईएन लता माहेश्वरी से फोन पर बात कर समस्या के समाधान के लिए मिलकर बात करने को कहा. उन्होंने बताया कि जेईएन माहेश्वरी फोन पर ही उन पर भड़क गई और उचित जवाब नहीं दिया.

पढ़ें:पाली में खाप पंचायत का तुगलकी फरमान...बाप को बेटी से अलग रहने का सुनाया फैसला, अब न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर बेटी

मामले में किशगंज के निवासियों ने बताया कि कई दिनों से क्षेत्र में नलों से गंदा पानी आ रहा है. जो कि पीने योग्य नहीं है. पानी की सप्लाई क्षेत्र में अनियमित हो रही है. जिसके कारण क्षेत्रवासियों को भारी पेरशानी का समना करना पड़ रहा है.

क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधन नहीं किया जाता है तो जलदाय विभाग के खिलाफ क्षेत्रवासी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. उधर, पार्षद मंगत सिंह मोनू ने भी अधिकारी के रवैये पर रोष प्रकट किया और आमजन द्वारा बताई समस्या की सुध लेने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details