राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: बिजयनगर की वेस्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 60 लाख रुपए का नुकसान - fire in waste factory of Bijainagar

अजमेर के बिजयनगर नगर पालिका क्षेत्र स्थित रुई की फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में आगजनी से 60 लाख रुपए के नुकसान बताया जा रहा है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

अजमेर हिंदी न्यूज, fire in waste factory of Bijainagar
बिजयनगर की वेस्ट फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Mar 5, 2021, 3:29 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). बिजयनगर में वेस्ट फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इस हादसे में लाखों का माल और टीनशेड जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार बिजयनगर के मसूदा रोड पर स्थित ए आर एंटरप्राइजेज फाइबर कॉटन फैक्ट्री में शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. हालांकि आग से हुए नुकसान करीब 60 लाख रुपए बताया जा रहा है. आग की वजह से लाखों का कॉटन वेस्ट माल सहित टीनशेड आदि जलकर खाक हो गया. जैसे ही आग की सूचना प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीण और दमकल की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

यह भी पढ़ें.अजमेर में डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

समय रहते आग पर काबू पा लिया. जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया. पुलिस के दीवान राजेश मय टीम भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल और पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details