अजमेर. चीन के हमले को लेकर देशभर में अब उबाल है. वहीं भूतपूर्व सैनिकों ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. भारत-पाक युद्ध में मेडल प्राप्त करने वाले नायक रेखराज सिंह ने गुरुवार को जिला मुख्यालय के बाहर रामायण का पाठ किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
नायक रेखराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से सेना के जवान शहीद हो रहे हैं, उससे भूतपूर्व सैनिकों का खून खोलने लगा है. अब देश के 70 लाख भूतपूर्व सैनिक चुप नहीं बैठेंगे. इन जवानों से पहले दुश्मनों से लोहा लेंगे. सिंह ने कहा कि बजरंग गढ़ स्थित विजय स्मारक पर रामायण पाठ होगा. जिसमें कोई भी व्यक्ति आकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकता है. वहीं इसके बाद भूतपूर्व सैनिक युद्ध लड़ने का आगाज करेंगे. साथ ही सरकार से चीन के सामान के बहिष्कार की भी मांग रखेंगे.