राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुष्कर में आरएसएस की बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सीमावर्ती इलाकों में जागरूकता को लेकर होगी चर्चा - अजमेर खबर

अजमेर जिले के पुष्कर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्यव में बैठक कल से शुरू होगी. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सीमावर्ती इलाकों में खासकर जल और थल वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जागरूक करने को लेकर चर्चा होगी.

pushkar RSS meeting, अजमेर खबर

By

Published : Sep 6, 2019, 10:33 PM IST

अजमेर. जगतपिता ब्रह्मा की नगरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्यव में बैठक कल से शुरू होगी. बैठक में देश में व्याप्त ज्वलंत मुद्दें कौन से होंगे, इसको लेकर आरएसएस ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया है.

आरएसएस के प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने महेश्वरी धर्मशाला में प्रेस वार्ता कर बैठक में प्रस्तावित मुद्दे के बारे में जानकारी दी. यूं तो बैठक में सभी मुद्दे अहम हैं लेकिन इनमें राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सीमावर्ती इलाकों में खासकर जल और थल वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जागरूक करने को लेकर चर्चा होगी.

पुष्कर में आरएसएस की बैठक

प्रेसवार्ता में आरएसएस प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की बात हो तो देश की सीमाओं के प्रति जागरूक होना ही पड़ता है. इसके लिए सीमा जागरुकता को लेकर बैठक में चर्चा होगी. यानी जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आरएसएस के एजेंडे में अब राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमावर्ती क्षेत्र आ चुके है.

पढ़े: 'विक्रम' और 'प्रज्ञान' को ISRO की शुभकामनाएं...

आरएसएस सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक करेगा. इसके अलावा बैठक में महिलाओ से जुड़े मुद्दे भी अहम होंगे. उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व हुई बैठक में महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा हुई थी. उसके बाद जनजाति, अनुसूचित जाति, घरेलू महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर तैयार प्रश्नों का अध्ययन किया गया है. बैठक में उन तैयार प्रश्नों में महिलाओं की सामाजिक स्थिति, स्वास्थ्य, सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर चर्चा होगी.

आरएसएस प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि राम मंदिर, धारा 370, तिरुपति बालाजी जैसे मुद्दे बैठक में प्रस्तावित नहीं है. हालांकि बैठक में दो सत्र ऐसे होंगे जिनमें यदि कार्यकर्त्ता चाहेंगे तो इन मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय समन्वय बैठक अनुभव को आदान प्रदान करने के लिए हर वर्ष बुलाई जाती है. इसमें प्रस्तावित मुद्दों पर निर्णय नहीं चर्चा होती है.

पढ़े: स्पेशल रिपोर्ट: बूंदी-कोटा-जयपुर हाईवे 20 दिन से बंद...फोरलेन में भरा 4 फीट तक पानी

आरएसएस प्रचारक अरुण कुमार ने बताया कि बैठक में आरएसएस के 32 संगठनों के अध्यक्ष, संगठन मंत्री उपस्थित होंगे. जिनके करीब 200 कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह बैठक में नहीं आएंगे. बीजेपी के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details