अजमेर. जिले के पीसांगन उपखंड क्षेत्र के भगवानपुरा गांव में एक मानसिक रोगी युवक ने पुलिस और प्रशासन की 8 घंटे तक मशक्कत करवा दी. हुआ यूं कि युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. इस पर प्रशासन ने हाईटेंशन विद्युत लाइन में विद्युत प्रवाह बंद करवा दिया. मौके पर लोगों का मजमा लग गया. लोगों को देखकर युवक टावर के शिखर तक पहुंच गया और वहां से तारों पर रात भर चलता रहा. 8 घंटे रेस्क्यू के बाद युवक को सिविल डिफेंस की टीम ने सुरक्षित नीचे उतार लिया. युवक के नीचे उतर आने के बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
पीसांगन उपखंड के भगवानपुरा में एक मानसिक रोगी युवक ने हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर लोगों के होश उड़ा दिए. लोगों से मिली सूचना पर नायब तहसीलदार मंजूर अली, सिविल डिफेंस की टीम और पुष्कर पुलिस मौके पर पहुंच गई. युवक को विद्युत टावर से नीचे उतारने से पहले प्रशासन ने हाईटेंशन लाइन में विद्युत प्रभाव को रुकवा दिया. बावजूद इसके युवक रुका नहीं और लोगों के समझाने के बावजूद भी वह टावर के शिखर पर पहुंच गया. यहां से युवक हाई टेंशन लाइन के तारों को हाथों से पकड़ कर एक तार पर चलने लगा. इससे उपस्थित लोगों की धड़कने तेज हो गई. शुक्रवार देर शाम को युवक विद्युत टावर पर चढ़ा था. सुबह 4 बजे तक युवक तारों पर ही घूमता रहा. 8 घंटे के प्रयास के बाद युवक को टावर से नीचे उतार लिया गया. प्रशासन के मुताबिक युवक भावता गांव का निवासी 40 वर्षीय सांवरलाल प्रजापति है. वह अपने भगवानपुरा स्थित रिश्तेदारों के यहां आया हुआ था.
यह है पूरी घटना : भावता गांव निवासी सांवरलाल प्रजापति अपने रिश्तेदार के घर भगवानपुरा आया हुआ था. इस दौरान शुक्रवार देर शाम को वह हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. कुछ ग्रामीणों ने उसे टावर पर चढ़ते हुए देख लिया और उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उसे जितना रुकते वह उतना ही ऊपर टावर पर चढ़ने लगा. ग्रामीणों ने पुष्कर में विद्युत विभाग के अधिकारियों और पुष्कर पुलिस थाने को मामले की सूचना दी.