राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: नवगठित नसीराबाद नगर पालिका में 54 उम्मीदवारों में से 23 महिला, 1044 मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार

प्रदेश की सबसे छोटी नगर पालिका में शुमार नसीराबाद में निकाय की जंग में 54 उम्मीदवारों में से 23 महिला उम्मीदवार भी मैदान में ताल ठोक रही है. नगर पालिका के 20 वार्ड के लिए 1044 मतदाता पार्षद चुनने के लिए वोट करेंगे..इस बीच कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा.

Nasirabad Municipality, Local body election 2019

By

Published : Nov 13, 2019, 8:07 PM IST

नसीराबाद (अजमेर).प्रदेश की सबसे छोटी नसीराबाद नगर पालिका में निकाय चुनाव को लेकर ना कोई लाव लश्कर, ना ही उम्मीदवार तलाश करने की जहमत, ना ही कोई रायशुमारी, ना ही कोई पैनल बनाने की झंझट हुई. यहां तक की दलीय हाईकमानों के सामने समर्थकों की शक्ति परेड भी प्रत्याशियों को नहीं करनी पड़ी. जिसने भाजपा से टिकिट मांगा उसको भाजपा ने और जिसने कांग्रेस से मांगा उसको कांग्रेस ने नाराज नहीं किया. यहां 20 वार्डों के लिए 1044 वोट डालकर शहर की सरकार चुनेंगे.

नवगठित नसीराबाद नगर पालिका में 54 उम्मीदवारों में से 23 महिला, 1044 मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार

नवगठित 20 वार्डो में पहली बार चुनाव
जहां वार्ड संख्या 20 में मतदाताओं की संख्या का आकड़ा सैकड़ा पार कर 129 वोटर दर्ज करवाया पाया है. वहीं वार्ड संख्या 9 में सबसे कम वोटर मात्र 18 ही है. वार्ड संख्या 1 से लेकर वार्ड संख्या 19 तक मतदाता संख्या दहाई में ही सिमट कर रह गई. नसीराबाद कस्बे के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित नवगठित नगरपालिका क्षेत्र के नवगठित 20 वार्डो में पहली बार चुनाव होने जा रहे है. जिसमें भाग्य आजमाने वाले कांग्रेस व भाजपा सहित निर्दलीय 54 उम्मीदवारों का भाग्य निर्धारण 1044 मतदाता करेंगे. जिनमें 541 पुरुष मतदाता और 503 महिला मतदाता है.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने बताया ऐसी होनी शहरी सरकार

54 उम्मीदवारों में 23 महिला उम्मीदवार
वहीं एक दिलचस्प तथ्य ये भी रहा की चुनाव में 54 उम्मीदवारों में 23 महिला उम्मीदवार है और वार्ड संख्या 20 से निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम माहेश्वरी, पूर्व में उपखंड के रामसर कस्बे से सरपंच पद पर आसीन रह चुकी है और पंचायत समिति सदस्य का चुनाव भी लड़ चुकी है. मगर अन्य 22 महिलाए विशुद्ध रूप से गृहिणी है और उनका दूर दूर तक राजनिती से सरोकार नहीं रहा.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: जैसलमेर का वो वार्ड जिसको पिछले 30 सालों से विकास का इंतजार, लोगों ने बयां किया दर्द

सभापति की सामान्य वर्ग महिला सीट आरक्षित
बता दें कि नगरपालिका सभापति की सीट सामान्य वर्ग महिला के नाम आरक्षित है और 13 सामान्य महिला उम्मीदवार मैदान में डटी है. यह भी एक रोचक पहलू है की राजस्थान आवासन मंडल के कॉलोनी में 1012 आवास बनाए है. जिनमें से मात्र करीब 7 आवास आवंटित नहीं है और फिर यहां भी यह विचारणीय बिंदु है की नव गठित नगरपालिका के पास स्वयं का भवन भी नहीं है और किराये के आवास में नगरपालिका संचालित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details