नसीराबाद (अजमेर).प्रदेश की सबसे छोटी नसीराबाद नगर पालिका में निकाय चुनाव को लेकर ना कोई लाव लश्कर, ना ही उम्मीदवार तलाश करने की जहमत, ना ही कोई रायशुमारी, ना ही कोई पैनल बनाने की झंझट हुई. यहां तक की दलीय हाईकमानों के सामने समर्थकों की शक्ति परेड भी प्रत्याशियों को नहीं करनी पड़ी. जिसने भाजपा से टिकिट मांगा उसको भाजपा ने और जिसने कांग्रेस से मांगा उसको कांग्रेस ने नाराज नहीं किया. यहां 20 वार्डों के लिए 1044 वोट डालकर शहर की सरकार चुनेंगे.
नवगठित 20 वार्डो में पहली बार चुनाव
जहां वार्ड संख्या 20 में मतदाताओं की संख्या का आकड़ा सैकड़ा पार कर 129 वोटर दर्ज करवाया पाया है. वहीं वार्ड संख्या 9 में सबसे कम वोटर मात्र 18 ही है. वार्ड संख्या 1 से लेकर वार्ड संख्या 19 तक मतदाता संख्या दहाई में ही सिमट कर रह गई. नसीराबाद कस्बे के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित नवगठित नगरपालिका क्षेत्र के नवगठित 20 वार्डो में पहली बार चुनाव होने जा रहे है. जिसमें भाग्य आजमाने वाले कांग्रेस व भाजपा सहित निर्दलीय 54 उम्मीदवारों का भाग्य निर्धारण 1044 मतदाता करेंगे. जिनमें 541 पुरुष मतदाता और 503 महिला मतदाता है.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने बताया ऐसी होनी शहरी सरकार