अजमेर. जिले के नसीराबाद उपखंड क्षेत्र में लवेरा गांव के खेत में हौद में रविवार को युवक को बचाने उतरे 4 युवाओं की (Youth fainted in Water tank in Ajmer) मौत के मामले में प्रशासन और ग्रामीणों में सहमति बन गई है. लंबी चली वार्ता के बाद प्रशासन की ओर से मुआवजे के तौर पर चारों मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया.
पांच-पांच लाख का मुआवजा:प्रशासन और ग्रामीणों के बीच वार्ता के बाद मुआवजे को लेकर सहमति बनी है. जिसके बाद चारों (Nasirabad death case) मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये देने और घायलों को भी नियम अनुसार मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया है. इसके बाद गुर्जर समाज के लोगों ने जाम हटाया और चारों मृतकों के शव परिजनों को सौंपे गए. मौके पर अजमेर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक समझाइश के लिए पहुंचे थे. साथ ही पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, क्षेत्रीय विधायक रामस्वरूप लांबा, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे.
पढ़ें. पानी के हौद में युवक को बचाने उतरे चार लोगों की मौत, 4 का इलाज जारी
ये था मामला :नसीराबाद के लवेरा गांव में रविवार को खेत में स्थित पानी की हौद में पीने का पानी लेने उतरा युवक बेहोश हो गया था. उसे बचाने के लिए एक के बाद एक उतरे 7 जने भी बेहोश हो गए. सभी को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नसीराबाद सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. जहां परिजनों ने शवों को उठाने से इनकार कर दिया था और प्रशासन से मुआवजे की मांग की थी.
भीलवाड़ा पुलिया के पास जाम परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रविवार को भेरु चौराहे पर जाम लगाया था. प्रशासनिक अधिकारियों से (Jam Near Bhilwara Pulia on Highway) आश्वासन मिलने के बाद रविवार देर शाम को जाम हटा दिया गया. लेकिन सोमवार को हाईवे पर भीलवाड़ा पुलिया के पास ग्रामीणों ने फिर से जाम लगा दिया था. वहीं सोमवार को प्राशासन से मृतक के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा देने के आश्वासन के बाद शाम को जाम खोल दिया गया.
बता दें कि लवेरा गांव में हुए हादसे में शैतान गुर्जर, देवकरण गुर्जर, महेंद्र गुर्जर और शिवराज गुर्जर की मौत हो गई थी. कलेक्टर अंशदीप और एसपी चुनाराम जाट भी मामले की गंभीरता को देखते हुए नसीराबाद पहुंचे थे.