अजमेर. शहर के बीचोंबीच आनासागर झील शहर के लिए वरदान साबित हो रही है. सदियों से आनासागर झील का सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित करता आया है. अजमेर में प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद पर्यटक आनासागर झील को देखने जरूर आते हैं. यही वजह है कि अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आनासागर लेक फ्रंट व्यू पार्क, लिटिल बर्ड सेंचुरी और म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण करवा रही है.
झील में तीन स्थानों पर म्यूजिकल फाउंटेन लगेंगे...
सहायक चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा ने बताया कि आना सागर झील में तीन स्थानों पर म्यूजिकल फाउंटेन लगेंगे. इनमें पुरानी विश्राम स्थली के पास छोटे आकार के फाउंटेन होंगे. दूसरा पुरानी चौपाटी के समीप और तीसरा रामप्रसाद घाट के पास म्यूजिकल फाउंटेन बनवाया जाएंगे. शर्मा ने बताया कि स्टील के फ्रेम में फाउंटेन बनाया जाएगा जिसके बीच में रंगीन लाइटें लगाई जाएंगी.
वहीं, म्यूजिक की रिदम के हिसाब से पानी की लहर बढ़ाई और घटाई जा सकेगी. इतना ही नहीं पानी की लहर के साथ दुआ भी छोड़ा जाएगा जिससे ऐसा प्रतीत होगा कि मानो पानी की लहर म्यूजिक पर झूम रही है. इस प्रकार का नजारा रामप्रसाद घाट से देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि करीब 20 से 25 मिनट का एक शो भी होगा.
ये भी पढ़ें: Special: कोरोना काल में लैपटॉप, कंप्यूटर की मांग में वृद्धि, बुकिंग के बाद भी समय से नहीं हो रही डिलीवरी
तीनों ब्रिज पर लगेंगे अलग-अलग फाउंटेन...
शर्मा ने बताया कि पुरानी चौपाटी पर तीन फ्लोटिंग ब्रिज षटकोण आकार के होंगे. तीनों ब्रिज पर अलग-अलग फाउंटेन लगे होंगे. तीनों पर अलग-अलग टीम तैयार कर वाटर डांस होगा जिससे पानी में अलग-अलग आकृतियां नजर आएंगी. आनासागर में इन नवीन पर्यटन स्थलों को देखने आने वाले लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है. ऋषि उद्यान के समीप फूड कोर्ट बनाया गया है वहीं आनासागर लेक व्यू फ्रंट पर भी रेस्टोरेंट की व्यवस्था रहेगी.
इस झील के चारों ओर की खूबसूरती बढ़ने के साथ-साथ अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही यहां नया पर्यटन स्थल विकसित होने से स्थानीय लोगों को भी इसका फायदा होगा. पर्यटक यहां ज्यादा से ज्यादा आएंगे जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.