राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Murder in Ajmer : चरागाह में युवक की हत्या, शव मिलने से मचा हड़कंप - चरागाह में युवक की हत्या

अजमेर जिले के भिनाय क्षेत्र के चरागाह में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से दहशत फैल (Youth Dead Body Found in Ajmer) गई. सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटना के साक्ष्य जुटाए हैं.

Murder in Ajmer
भिनाय थाना पुलिस

By

Published : Oct 3, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 5:06 PM IST

अजमेर.जिले के भिनाय उपखंड के बगराई गांव के चरागाह में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल (Youth Dead Body Found in Ajmer) गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात देखकर एफएसएल की टीम को भी बुलाया. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए.

भिनाय पुलिस के मुताबिक मृतक दुर्गा लाल बैरवा अमरपुरा का निवासी है. जिसके गले पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं. मौके पर शव खून से सना पड़ा मिला है. जिसके बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का शक जताया (Murder in Ajmer) है. घटना की सूचना पर प्रशासन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और जिला एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. वहीं मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की.

पढ़ें:सड़क किनारे मिला युवक का शव, हत्या का संदेह

माना जा रहा है कि युवक की हत्या का कारण रंजिश है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर पड़ताल कर रही है और संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल, मर्डर का कारण और आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है.

Last Updated : Oct 3, 2022, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details