राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Murder in Ajmer: किशनगढ़ में बुजुर्ग महिला का मिला शव, हत्या की आशंका - rajasthan crime news

अजमेर के किशनगढ़ में रविवार सुबह एक महिला का शव (Murder in Ajmer) मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

Dead body of elderly woman found in Kishangarh
किशनगढ़ में बुजुर्ग महिला का मिला शव

By

Published : Dec 26, 2021, 12:49 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर).जिले के किशनगढ़ में रविवार सुबह एक बुजुर्ग महिला का शव (Murder in Ajmer) मिला. शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

जानकारी के अनुसारकिशनगढ़ के निकटवर्ती गांव खातोली रलावता मोड़ स्थित नाका वाला बालाजी खेत के अंदर बुजुर्ग महिला का शव मिल है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस ने मौके से एक चाकू भी बरामद किया है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में भाई की हत्या : शेयर मार्केट में डूब गया था पैसा, फिरौती मांगने के लिए की थी मौसेरे भाई की हत्या

वहीं, मृतका की पहचान 60 वर्षीय कमला देवी के रूप में हुई है. मृतका रलावता गांव के वार्ड मेंबर रामचंद्र जाट की मां है. जानकारी के अनुसार महिला शनिवार सुबह घर से निकली थी और रविवार सुबह नाका वाला बालाजी स्थित खेत में महिला का गला रेता हुआ शव मिला. शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो घई. फिलहाल, गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या (Murder case in kishangarh) गला रेतकर की गई है. पुलिस ने मौके से एक चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details