पुष्कर (अजमेर) शनिवार को नगर निकाय चुनाव में पुष्कर नगरपालिका के 25 वार्डों में पार्षद के लिए हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया है. वहीं सुबह शुरुआत में वार्ड नंबर 4 में ईवीएम की गड़बड़ी का मामला सामने आया. हालांकि गड़बड़ी मॉक ड्रिल के दौरान ही पकड़ में आ गई, लेकिन गड़बड़ी पर गौर करें तो यहां प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह ही बदल दिया गया.
इसी तरह वार्ड 24 में एक फर्जी मतदान का मामला सामने आया. जिसमें 1 मतदाता का वोट कोई और डाल गया. मतदान को लेकर सभी पोलिंग बूथ पर पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी. मतदान के अंतिम समय में जबरदस्त उत्साह लोगों के बीच देखने को मिला. मतदान का समय समाप्त होते ही कांग्रेस बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक एक जगह जुटे, लेकिन किसी ने भी अपनी पार्टी या प्रत्याशी के पक्ष में नारे नहीं लगाए. सभी ने तीर्थ गुरु पुष्कर राज के जयकारे लगाए.
पढ़ेंःनिकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल
बता दें कि वार्ड नंबर 4 से नगरपालिका चेयरमैन कमल पाठक दोबारा अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं वार्ड नंबर 8 से पूर्व नगरपालिका चेयरमैन दामोदर शर्मा के पुत्र टीकम शर्मा भी चुनावी मैदान में है. पुष्कर के राजनीतिक समीकरण को देखें तो इस बार कांग्रेस और बीजेपी की राह में निर्दलीयों का रोड़ा साफ देखा जा रहा है. यानी कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए ही नगरपालिका बोर्ड में काबिज होना आसान राह नहीं है.