राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019ः पुष्कर में शांतिपूर्ण चुनाव खत्म, मतदाताओं में दिखा उत्साह - Election held

अजमेर के पुष्कर नगरपालिका के 25 वार्डों में पार्षद के लिए हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया है. पुष्कर में कुल 25 वार्डों में मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा. बता दें कि पुष्कर में 84.36 फ़ीसदी मतदान हुआ है.

Peaceful elections held in Pushkar, ajmer news, अजमेर न्यूज

By

Published : Nov 16, 2019, 7:13 PM IST

पुष्कर (अजमेर) शनिवार को नगर निकाय चुनाव में पुष्कर नगरपालिका के 25 वार्डों में पार्षद के लिए हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया है. वहीं सुबह शुरुआत में वार्ड नंबर 4 में ईवीएम की गड़बड़ी का मामला सामने आया. हालांकि गड़बड़ी मॉक ड्रिल के दौरान ही पकड़ में आ गई, लेकिन गड़बड़ी पर गौर करें तो यहां प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह ही बदल दिया गया.

पुष्कर में हुआ शांतिपूर्ण चुनाव

इसी तरह वार्ड 24 में एक फर्जी मतदान का मामला सामने आया. जिसमें 1 मतदाता का वोट कोई और डाल गया. मतदान को लेकर सभी पोलिंग बूथ पर पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी. मतदान के अंतिम समय में जबरदस्त उत्साह लोगों के बीच देखने को मिला. मतदान का समय समाप्त होते ही कांग्रेस बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक एक जगह जुटे, लेकिन किसी ने भी अपनी पार्टी या प्रत्याशी के पक्ष में नारे नहीं लगाए. सभी ने तीर्थ गुरु पुष्कर राज के जयकारे लगाए.

पढ़ेंःनिकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल

बता दें कि वार्ड नंबर 4 से नगरपालिका चेयरमैन कमल पाठक दोबारा अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं वार्ड नंबर 8 से पूर्व नगरपालिका चेयरमैन दामोदर शर्मा के पुत्र टीकम शर्मा भी चुनावी मैदान में है. पुष्कर के राजनीतिक समीकरण को देखें तो इस बार कांग्रेस और बीजेपी की राह में निर्दलीयों का रोड़ा साफ देखा जा रहा है. यानी कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए ही नगरपालिका बोर्ड में काबिज होना आसान राह नहीं है.

पढ़ेंःनिकाय चुनाव 2019: अजमेर में 103 साल की महिला ने किया मतदान

वहीं पुष्कर का मतदाता भी इस बार खामोश दिखा. मतदाताओं का रुझान किस ओर है यह तो राजनीतिक पार्टियां भी नहीं समझ पा रही है. दरअसल पुष्कर की सियासत को समझे तो यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों में ही गुटबाजी है. यही वजह रही कि इस बार निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या काफी रही है. 23 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों को चुनौती दे रहे हैं.

पढ़ेंःनिकाय चुनाव : पुष्कर के वोटर्स में दिखा उत्साह, आज उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर देंगे मतदाता

वहीं बड़ी संख्या में चुनावी मैदान में उतरे निर्दलीय कांग्रेस और बीजेपी के भीतर गुटबाजी का ही नतीजा है. बीजेपी और कांग्रेस के अलग-अलग गुटों ने अपने को फ्रेश रखने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि जनता तीर्थ नगरी पुष्कर का सिरमौर कैसे बनाती है. बता दें कि पुष्कर नगरपालिका के 25 वार्डो में 14 हजार 791 कुल मतदाता है. इनमें 12 हजार 477 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जिनका कुल मतदान प्रतिशत 84.36 फ़ीसदी रहा है. मतदान के आंकड़ों को देखें तो वार्ड नंबर 24 में सर्वाधिक 90.86 फीसदी एवं वार्ड नंबर 7 में सबसे कम 67.44 फ़ीसदी मतदान रहा है. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद पुष्कर प्रशासन ने चैन की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details