किशनगढ़ (अजमेर). प्रदेश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. अजमेर में भी नगर परिषद आयुक्त विकास कुमावत ने कार्रवाई करते हुए दुकानों से करीब 2 हजार किलो पॉलिथीन कैरी बैग जब्त किया है.
दरअसल दुकानदारों ने गोदाम और अपने घरों के बेडरूमों में भारी मात्रा में प्लास्टिक कैरी बैग का स्टॉक जमा कर रखा था. जब सुबह कचरा परिवहन करने वाले कर्मचारी ने देखा कि एक गोदाम में के बाहर एक गाड़ी से प्लास्टिक कैरी बैग का जखीरा लाया गया है, तो उसने इसकी सूचना तत्काल आयुक्त विकास कुमावत को दी और विकास कुमावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.