राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन फिर भी हो रहा धड़ल्ले से उपयोग, अजमेर में जब्त हुई 2 हजार किलो पॉलीथीन - plastic ban in rajasthan

देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाया जा चुका है. वावजूद इसके कई जगहों पर लोग इसके इस्तेमाल से परहेज नहीं कर रहे हैं. अजमेर में भी जगह-जगह पर प्लास्टिक पर बड़ी कार्रवाईयां की जा रही है. इसी कड़ी में जिले से गुरुवार को करीब 2 हजार किलों पॉलीथीन बरामद की है.

सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई, प्लास्टिक जब्त कार्रवाई अमजेर, किशनगढ़ अजमेर लेटेस्ट न्यूज, kishangarh ajmer latest news, plastic ban in rajasthan, Municipal council ajmer news
सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई, प्लास्टिक जब्त कार्रवाई अमजेर, किशनगढ़ अजमेर लेटेस्ट न्यूज, kishangarh ajmer latest news, plastic ban in rajasthan, Municipal council ajmer news

By

Published : Dec 19, 2019, 11:47 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर). प्रदेश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. अजमेर में भी नगर परिषद आयुक्त विकास कुमावत ने कार्रवाई करते हुए दुकानों से करीब 2 हजार किलो पॉलिथीन कैरी बैग जब्त किया है.

गोदामों से बरामद हुई 2 हजार किलो पॉलीथीन

दरअसल दुकानदारों ने गोदाम और अपने घरों के बेडरूमों में भारी मात्रा में प्लास्टिक कैरी बैग का स्टॉक जमा कर रखा था. जब सुबह कचरा परिवहन करने वाले कर्मचारी ने देखा कि एक गोदाम में के बाहर एक गाड़ी से प्लास्टिक कैरी बैग का जखीरा लाया गया है, तो उसने इसकी सूचना तत्काल आयुक्त विकास कुमावत को दी और विकास कुमावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें- अजमेर : मकान में मिला महिला के शव का खुलासा, अवैध संबंधों के शक में हुई थी हत्या

डूंगरपुर ट्रेनिंग से लौटे आयुक्त विकास कुमावत ने इस कार्रवाई के बाद में किशनगढ़ के मुख्य बाजारों का भी दौरा किया. दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण पर दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहां की इस तरह की अतिक्रमण आगे से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि भारत सरकार ने 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा रखा है. बावजूद उसके बड़ी संख्या में इसका धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details