राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जनसुनवाई के बाद सांसद भागीरथ चौधरी का आरोप, बोले- गहलोत सरकार विकास में भी राजनीति कर रही है - अजमेर सांसद सेवा केंद्र

अजमेर में सांसद भागीरथ चौधरी के ओर से सोमवार को जिला मुख्यालय परिसर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. सांसद कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जिले भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सांसद को अपने अभाव अभियोग से अवगत करवाया. वहीं, कई मामलों का सांसद की ओर से निस्तारण किया गया.

ajmer news, अजमेर सांसद जनसुनवाई कार्यक्रम

By

Published : Oct 7, 2019, 11:08 PM IST

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' को अमलीजामा पहनाने के लिए सांसद भागीरथ चौधरी के ओर से सोमवार को अजमेर जिला मुख्यालय परिसर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया.

सांसद भागीरथ चौधरी ने की जनसुनवाई

जहां उन्होंने सोमवार को अजमेर में जनसुनवाई के बाद आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार की ओर से राजनीतिक व्यवस्था और विकास में भेदभाव किया जा रहा है. इस दौरान जिला मुख्यालय सांसद कार्यालय में जिले भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सांसद भागीरथ चौधरी को अपने अभाव-अभियोग से अवगत करवाया.

पढ़ेंः अजमेरः बीएलओ ड्यूटी से परेशान शिक्षकों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन...बोले- अब तो सबको कर दो सस्पेंड

वहीं मीडिया से रूबरू हुए भागीरथ चौधरी ने आरोप लगाया कि आज सबसे ज्यादा समस्या राज्य सरकार से संबंधित सामने आई है. जिन्हें संबंधित अधिकारियों के समक्ष भी रखा गया है. वहीं उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि जो समस्या उनके ओर से उठाई गई है, उन्हें निस्तारण होने तक लगातार उठाया जाता रहेगा.

सांसद चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकार विकास में भी राजनीति कर रही है. साथ ही बताया कि ग्रामीण इलाकों में परिवहन को मजबूत करने के लिए बनाए जा रहे गौरव पथ को रोक दिया गया है तो वहीं प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत केंद्र से पैसा मिलने के बावजूद कई इलाकों में सड़क का निर्माण भी नहीं करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details