किशनगढ़ (अजमेर). गेगल थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक चलती कार में आग लग गई. अचानक लगी आग से कार में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद चलती कार से कार सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों ने दमकल और पुलिस को आग लगने की सूचना दी.
पढे़ं:हनुमानगढ़ ACB की कार्रवाई, सहायक अभियंता 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया. पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हाईवे से दूर हटाया और यातायात फिर से चालू करवाया. आग लगने की घटना गेगल रीको चौराहे की है. पुलिस ने बताया कि दो लोग सेंट्रो कार में बैठ कर जा रहे थे, अचानक से कार में आग लग गई और उन्होंने जान बचाने के लिए चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई. दोनों लोग मौके से भाग गए.
बरतें ये सावधानियां...
- अगर कार का फ्यूज बार-बार उड़ता है तो इसको ठीक करवाएं
- कार के इंजन से ऑयल लीक होना
- लूज और क्रैक वॉयर ठीक करवालें
- कार में बैठने के बाद अगर पेट्रोल और जलने की महक आ रही है तो तुरंत कार से बाहर निकल जाएं
- बैटरी लीक होने के चलते भी स्पार्क होने से चलती कार में आग लग जाती है.