राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अरुण जेटली के निधन से अजमेर भाजपा में शोक की लहर - अजमेर भाजपा न्यूज

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से अजमेर भाजपा में शोक की लहर है.भाजपा शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि अरुण जेटली के निधन से भाजपा को क्षति पहुंची है. वहीं देश ने एक साफ-सुथरी छवि के नेता को खो दिया है.

Arun Jaitley Death News, अजमेर न्यूज

By

Published : Aug 24, 2019, 6:51 PM IST

अजमेर. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार दोपहर निधन हो गया है. जिससे भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई में शोक की लहर है. बीजेपी के अजमेर शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने बताया कि अरुण जेटली की मौत से पार्टी को क्षति पहुंची है. वहीं देश ने एक साफ-सुथरी ईमेज वाले नेता को खो दिया है.

पढ़ें- अरुण जेटली की यादें : जब राजस्थान भाजपा ने की थी जयपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश, लेकिन...

वहीं शिवशंकर हेड़ा ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को याद करते हुए बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अरुण जेटली ने शहर के आजाद पार्क में सभा की थी. उस दौरान अजमेर के लोगों को उनके ओजस्वी भाषण को सुनने का मौका मिला था.

अरुण जेटली के निधन से अजमेर भाजपा में शोक की लहर

पढ़ें- पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से प्रदेश भाजपा में शोक की लहर, झुकाया गया पार्टी का झंडा

साथ ही हेड़ा ने अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वित्त मंत्री रहते हुए जेटली ने अपने पूरे कार्यकाल को बहुत संजीदगी और शिद्दत के साथ पूरा किया. साथ ही जेटली की कार्यशैली और उनके मृदुभाषी व्यवहार से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा प्रेरणा पाते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details