राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर स्थापना दिवस पर सांसदीय कोष से 24 दिव्यांगों को मोटर युक्त ट्राई साइकिल का वितरण

अजमेर में सांसद भागीरथ चौधरी ने अपने संसदीय कोष से जिले के 24 दिव्यांग जनों को मोटर युक्त ट्राई साइकिल भेंट की. जवाहर रंग मंच पर दिव्यांग जनों को सम्मान देते हुए कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ. सांसद चौधरी ने शेष रहे दिव्यांग जनों को भी मोटर युक्त ट्राई साइकिल देने का वादा किया है.

अजमेर स्थापना दिवस, सांसद भागीरथ चौधरी, मोटर युक्त ट्राईसाईकिल भेंट, दिव्यांग जनों ट्राईसाईकिल की भेंट, 24 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल भेंट, अजमेर न्यूज, Ajmer Foundation Day, MP Bhagirath Chaudhary, Motorized Tricycle Presents, Tricycles gifted to people with disabilities,Tricycles presented to 24 disables, Ajmer News
24 दिव्यांगों को मोटर युक्त ट्राईसाईकिल की भेंट

By

Published : Mar 27, 2021, 7:09 PM IST

अजमेर. अजमेर स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के 24 दिव्यांग जनों को सांसद भागीरथ चौधरी ने मोटर युक्त ट्राई साइकिल अपने सांसदीय कोष से भेंट की. इस अवसर पर जवाहर रंगमंच में लाभान्वित दिव्यांग जनों को आमंत्रित किया गया. इस अवसर पर दक्षिण क्षेत्र से विधायक अनिता भदेल, जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. संपत सिंह जोधा भी मौजूद रहे.

24 दिव्यांगों को मोटर युक्त ट्राईसाईकिल की भेंट

इस मौके पर सांसद भागीरथ चौधरी ने बातचीत में बताया कि उनके कार्यकाल में किया गया यह सबसे पुनीत कार्य है. चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से सांसद कोष का बड़ा हिस्सा पीएम केयर फंड में चला गया. जिला परिषद सीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह शेष रहे दिव्यांग जनों की सूची तैयार करें और आगामी दिनों में उन दिव्यांग जनों को भी मोटर युक्त ट्राई साइकिल दी जाए. उन्होंने बताया कि दिव्यांग जन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोटर युक्त ट्राई साइकिल से काफी सहयोग मिलेगा. दिव्यांग जनों को आने जाने में सुविधा होगी साथ ही वह अपना स्वयं रोजगार भी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें -अजमेर : महिला बंदी कारागृह में खेली होली, फूल और गुलाल के साथ झूमी महिला बंदी

दिव्यांग लाभार्थी उगमाराम रेगर ने बताया कि मोटर ट्राई साइकिल मिलने से दिव्यांग जनों को खुशी है कि वह अब बिना किसी के सहारे स्वयं अपने काम से इधर-उधर आ सकेंगे. उन्होंने बताया कि स्वयं के रोजगार के लिए भी मोटर युक्त ट्राई साइकिल उन्हें बड़ा सहयोग करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details