अजमेर. अजमेर स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के 24 दिव्यांग जनों को सांसद भागीरथ चौधरी ने मोटर युक्त ट्राई साइकिल अपने सांसदीय कोष से भेंट की. इस अवसर पर जवाहर रंगमंच में लाभान्वित दिव्यांग जनों को आमंत्रित किया गया. इस अवसर पर दक्षिण क्षेत्र से विधायक अनिता भदेल, जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. संपत सिंह जोधा भी मौजूद रहे.
इस मौके पर सांसद भागीरथ चौधरी ने बातचीत में बताया कि उनके कार्यकाल में किया गया यह सबसे पुनीत कार्य है. चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से सांसद कोष का बड़ा हिस्सा पीएम केयर फंड में चला गया. जिला परिषद सीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह शेष रहे दिव्यांग जनों की सूची तैयार करें और आगामी दिनों में उन दिव्यांग जनों को भी मोटर युक्त ट्राई साइकिल दी जाए. उन्होंने बताया कि दिव्यांग जन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोटर युक्त ट्राई साइकिल से काफी सहयोग मिलेगा. दिव्यांग जनों को आने जाने में सुविधा होगी साथ ही वह अपना स्वयं रोजगार भी कर सकेंगे.