राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर के सदस्य सोते रह गए और चोर माल लूटकर फरार हो गए - अलवर गेट थाना

अलवर गेट थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर से करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया है. चोर पहले घर की छत पर चढ़े. उसके बाद वे कमरे में आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिए.

अंबाबाड़ी कॉलोनी के घर में से डेढ़ लाख की चोरी

By

Published : Jun 18, 2019, 11:31 PM IST

अजमेर.शहर में चोरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. चोरी की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अलवर गेट थाना क्षेत्र में अंबाबाड़ी कॉलोनी स्थित मकान को चोरों ने निशाना बनाया. मकान की छत से चोर कमरे में घुसकर लाखों रुपए की नगदी और जेवरात चुराकर रफूचक्कर हो गए.

अंबाबाड़ी कॉलोनी के घर में से डेढ़ लाख की चोरी

पीड़ित महिला ने बताया कि चोरी की सूचना पुलिस को दी गई. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि घर में परिवार के सदस्य सोते रहे और चोर माल लूटकर ले गए.

मामला बीती सोमवार की रात अंबाबाड़ी कॉलोनी स्थित मकान में चोरों ने छत से मकान पर धावा बोला और छत से ही मकान के कमरों में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. वहीं चौंकाने वाली बात सामने यह आई है कि जिस कमरे में चोर चोरी कर रहे थे. उसके बगल वाले कमरे में ही एक वृद्ध महिला भी सो रही थी. नीचे के हिस्से में पीड़िता के जेठ और जेठानी सो रहे थे. लेकिन किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी.

महिला ने बताया कि वह अपने मायके गई हुई थी और उनकी सास बगल के कमरे में ही सो रही थी. चोरों ने करीब एक से डेढ़ लाख के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया है. उन्होंने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details