राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: भगवा रैली में लगे मोदी मोदी के नारे - भगवा रैली

अजमेर में भगवा रैली के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगे. जिस पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के प्रदेश कमेटी के महासचिव ने मामले में निर्वाचन विभाग से शिकायत करने की बात कही है.

अजमेर में भगवा रैली

By

Published : Apr 19, 2019, 11:22 PM IST

अजमेर. हनुमान जयंती के अवसर पर शुक्रवार को हिंदूवादी संगठनों ने भगवा रैली आयोजित की. यह रैली पूरी तरह धार्मिक थी. लेकिन इस दौरान सियासी नारों की गूंज रही. वहीं कांग्रेस ने रैली में लगे नारों पर आपत्ति जाताई है. पार्टी ने मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत करने की बात कही है.

अजमेर में भगवा रैली

दरअसल, शुक्रवार को शहर में भगवा रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी. रैली में धार्मिक नारे लगाए जा रहे थे. डीजे पर भी धार्मिक भजन बज रहे थे. सैकड़ों की संख्या रैली मे शामिल युवाओं के हाथ में भगवा झंडा था. वहीं इस दौरान बीजेपी और आरएसएस के नेता और पदाधिकारी भी रैली में नजर आए.

वहीं आरोप है कि इस बीच मार्ग में कई जगह रैली में शामिल युवाओ ने रैली में मोदी के नारे लगाए. ऐसा एक दो बार नहीं कई बार किया गया. स्थानीय लोगों के मुताबितक भगवा रैली में बजरंग बली के नारों की गूंज के बीच सियासी शोर भी सुनाई दी. इस दौरान लोगों ने मोदी मोदी के नारे भी लगाए.

कांग्रेस ने भगवा रैली की आड़ में सियासत करने का बीजेपी पर आरोप लगाया है. इस पर कड़ी आपत्ति भी जताई है. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव ललित भाटी का कहना है बीजेपी को मतदाता नकार रहे हैं. इसलिए बीजेपी खेमे में घबराहट नजर आ रही है. जिसके चलते जातीय, सम्प्रदायिक और धार्मिक तरीके से ध्रुवीकरण करने की ओछी रणनीति बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने रची है. भाटी ने आरोप लगाया कि भगवा रैली में हनुमान जी की जगह मोदी के नारे लगाकर आदर्श आचार संहिता का उलंघन किया गया है. कांग्रेस इसकी शिकायत निर्वाचन विभाग से करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details