राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: इन विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी जारी, 7 से 9 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्तियां

आरपीएससी की वरिष्ठ प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के ग्रुप ए, सी और ई के विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई (Model Answer keys of RPSC senior teacher exam) हैं. इस पर अभ्यर्थी 7 से 9 जनवरी तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.

Model Answer keys of RPSC senior teacher exam released, Online Objection submission from Jan 7 to 9
प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: इन विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी जारी, 7 से 9 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्तियां

By

Published : Jan 5, 2023, 9:39 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के ग्रुप ए, सी और ई के विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है. आयोग ने अभ्यर्थियों को 7 से 9 जनवरी तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया (Online Objection on Model answer keys) है.

आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि 11 से 21 अक्टूबर 2022 को प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया था. परीक्षा में ग्रुप ए में गणित और फिजिक्स, ग्रुप सी में पंजाबी, उर्दू और ग्रुप ई में फिजिकल एजुकेशन की मॉडल उत्तर कुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजी ऊपर कोई आपत्ति हो, तो निर्धारित शुल्क के साथ वह 7 से 9 जनवरी तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है.अटल ने बताया कि आपत्ति प्रमाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. वांछित प्रमाण समग्र नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

पढ़ें:सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 23 जनवरी से 2 फरवरी तक

शुल्क और प्रक्रिया:अटल ने बताया कि प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन कर recruitment-portal का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन ऑफ जंक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज कराकर प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कोई आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा अभ्यर्थियों के माध्यम से भी पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे पर भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कर सकता है.

पढ़ें:RPSC की तीनों ग्रुप की परीक्षा संपन्न, 29 जनवरी को होंगे लीक हुए पेपर के एग्जाम

शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी. आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करनी होगी. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 7 से 9 जनवरी को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा. उन्होंने कहा कि अन्य किसी भी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां आयोग स्वीकार नहीं करेगा. अटल ने बताया कि ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में किसी तरह की तकनीकी कठिनाई आने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details