अजमेर.दरगाह क्षेत्र में मोहर्रम और मिनी उर्स के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से कमर कस ली है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के होटल, गेस्ट हाउस में सर्चिंग अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत पुलिस ने उत्तर प्रदेश की एक नकबजन गैंग को पकड़ा है. गैंग के 5 बदमाशों के पास से चोरी के 44 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 5 बदमाशों को विभिन्न कंपनियों के महंगे चोरी के मोबाइल समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि देश प्रदेश में जहां भी बड़े मेले आयोजित होते हैं, वहां पर इस तरह की चोर गैंग सक्रिय हो जाती हैं. वहां चोरी की वारदातें कर और सामान समेटकर अपने गंतव्य स्थान को चली जाती हैं. उन्होंने बताया कि यूपी के गैंग के 5 सदस्यों ने दरगाह परिसर और बाहर दोनों ही जगह वारदातें की हैं.
पढ़ें:Mobile Snatching Gang Busted: नशे के लिए करता था मोबाइल स्नैचिंग, 2 आरोपी गिरफ्तार...अब तक 250 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
ये हैं आरोपीः पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी मोहम्मद अहमद, खेड़ा उन्नाव निवासी परवेज खान और गुलामुद्दीन, कानपुर के गंगा घाट शुक्लागंज निवासी मोहम्मद शफीक अंसारी और अल्लाह रखा को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा गया है. ये सभी आरोपी अपने-अपने क्षेत्रों में मजदूरी करते हैं.
पढ़ें:कोटा में पकड़ा गया अंतरराज्यीय मोबाइल चोर, 20 लाख के फोन बरामद
मिनी उर्स में 1200 पुलिस जवान रहेंगे तैनातः मोहर्रम के साथ ही दरगाह में मिनी उर्स की शुरुआत भी शनिवार से हो गई है. पुलिस लाइन में एसपी चूना राम जाट ने मिनी उर्स में आम जायरीन की सुरक्षा के मद्देनजर 1200 पुलिस जवानों की तैनातगी की है. कायड विश्राम स्थली, दरगाह बाजार, नलाबाजार, अंदर कोट, गंज, मदार गेट, रेलवे स्टेशन के बाहर और बस स्टैंड समय बाजार में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा सादा वर्दी में भी पुलिस की अलग-अलग टीमें संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखे हुए हैं. होटल और गेस्ट हाउस में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है.