अजमेर. जयपुर रोड स्तिथ सेंट्रल जेल में एक बार फिर मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जहां इस पूरे मामले की शिकायत जेल प्रशासन ने सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
अजमेर सेंट्रल जेल से मिला मोबाइल अजमेर सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. सेंट्रल जेल की बैरक नंबर 1 में बंद कैदी अकरम के कब्जे से यह मोबाइल जब्त किया गया है. बता दें कि सिविल लाइन थाने में मुकदमा तो दर्ज कर लिया जाता है कि लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती है.
पढ़ें-शराबी ने मामूली सी बात पर सास, पत्नी और साली को चाकू से मारकर किया घायल
जिसके चलते कैदियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और जेल में मोबाइल मिलना अब आम बात हो गई है. वहीं, मामले को लेकर थानाअधिकारी रविश सामरिया ने बताया कि केंद्रीय कारागृह में बैरक नंबर 1 में बंद कैदी अकरम के पास से मोबाइल और सिम बरामद किया गया है.
थानाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है. वहीं, आगामी दिनों में तफ्तीश के बाद अकरम को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा. जिससे इस संबंध में उससे पूछताछ भी की जाएगी.