राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रशासन पर सवालः अजमेर सेंट्रल जेल की बैरक संख्या 1 से बरामद हुआ मोबाइल और सिम कार्ड - Case filed in civil line police station

अजमेर सेंट्रल जेल के बैरक संख्या 1 में बंद कैदी अकरम के पास से जेल प्रशासन ने फोन और सिम कार्ड बरामद किया है. इसे लेकर प्रशासन ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, पूरे मामले को लेकर थानाधिकारी रविश सामरिया ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगामी दिनों में तफ्तीश के बाद अकरम को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा. जिससे इस संबंध में उससे पूछताछ की जाएगी.

जेल में बरामद हुआ फोन, Phone recovered in jail
जेल में बरामद हुआ फोन

By

Published : Dec 23, 2019, 9:02 PM IST

अजमेर. जयपुर रोड स्तिथ सेंट्रल जेल में एक बार फिर मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जहां इस पूरे मामले की शिकायत जेल प्रशासन ने सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

अजमेर सेंट्रल जेल से मिला मोबाइल

अजमेर सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. सेंट्रल जेल की बैरक नंबर 1 में बंद कैदी अकरम के कब्जे से यह मोबाइल जब्त किया गया है. बता दें कि सिविल लाइन थाने में मुकदमा तो दर्ज कर लिया जाता है कि लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती है.

पढ़ें-शराबी ने मामूली सी बात पर सास, पत्नी और साली को चाकू से मारकर किया घायल

जिसके चलते कैदियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और जेल में मोबाइल मिलना अब आम बात हो गई है. वहीं, मामले को लेकर थानाअधिकारी रविश सामरिया ने बताया कि केंद्रीय कारागृह में बैरक नंबर 1 में बंद कैदी अकरम के पास से मोबाइल और सिम बरामद किया गया है.

थानाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है. वहीं, आगामी दिनों में तफ्तीश के बाद अकरम को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा. जिससे इस संबंध में उससे पूछताछ भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details