अजमेर. जिले के किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक ने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मूंग एवं अन्य दलहन तथा खाद्यान्न फसलों के खराबे की गिरदावरी करवा कर कृषकों को मुआवजा राशि तथा फसल बीमा का भुगतान कराए जाने के संबंध में बुधवार को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से मुलाकात की. इस पर कृषि मंत्री ने विधायक के समक्ष ही जिला कलेक्टर अजमेर को किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में खराबे की तुरंत गिरदावरी कराने के निर्देश दिए.
कृषि मंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया कि गिरदावरी के आधार पर, त्वरित कार्रवाई होगी. जिसके आधार पर किसानों को जल्द ही मुआवजा राशि का भुगतान करवाया जाएगा. वहीं लालचंद कटारिया को राज्य सरकार द्वारा अजमेर जिले का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर विधायक सुरेश टाक ने बधाई दी है. विधायक सुरेश टाक ने बताया कि प्राकृतिक आपदा, फसल रोग इत्यादि के कारण किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मूंग एवं अन्य दलहन, खाद्यान फसले खराब हो गई हैं, जिससे कृषकों के सामने गहरा संकट खड़ा हो गया है.