ब्यावर (अजमेर). जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान रोगियों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलने पर विधायक शंकरसिंह रावत ने आक्रोश जताया है. विधायक रावत ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. उन्होंने ब्यावर के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने के आरोप लगाते हुए तीन दिन में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई देने की मांग की है.
विधायक ने चेतावनी लहजे में प्रशासन की नाकामी और सरकारी प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाते हुए ब्यावर में बढ़ती मौतों पर आक्रोश जताया है. विधायक ने कहा कि स्वास्थय मंत्री का गृह जिला होने के बावजूद जिले में सम्मिलित ब्यावर को दरकिनार कर राजनीति की जा रही है. संकट की परिस्थति में राजनीति छोड़ सभी शहर कस्बों का समान स्तर पर प्रबंधन होना चाहिए लेकिन आंकड़ों के तौर पर अजमेर में भर्ती मरीजों को दिये जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर ब्यावर के आंकड़ों की तुलना में चार गुणा ज्यादा है. ऐसे में ब्यावर में मिलने वाले 60 ऑक्सीजन सिलेंडर मात्र एक खानापूर्ति है. वर्तमान में ब्यावर में बढ़ता मौतों का आंकड़ा गवाह है कि ऑक्सीजन की कमी उन्हे मौत के मुंह में डाल रही है. समय रहते प्रशासन और सरकार ने इस गंभीर परिस्थति को नहीं समझा इसलिए उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें.Rajasthan Corona Update : राजस्थान में बीते 24 घंटे में मिले 16384 कोरोना संक्रमित, 164 मरीजों की हुई मौत