राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक राकेश पारीक ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल - Masuda MLA

अजमेर के मसूदा विधायक राकेश पारीक ने एक बार फिर संवेदनशीलता दिखाई. विधायक ने सड़क हादसे में घायल करीब 12 लोगों को अस्पताल पहुंचाया. विधायक ने खुद खड़े रहकर घायलों का इलाज करवाया.

ajmer news, विधायक राकेश पारीक, Masuda MLA, अजमेर समाचार, ajmer hospital, etv bharat ajmer news

By

Published : Sep 2, 2019, 8:24 AM IST

अजमेर.मसूदा विधायक राकेश पारीक ने एक बार फिर संवेदनशीलता और मानवता दिखाई. बता दें कि सड़क हादसे में घायल करीब कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया. विधायक ने खुद खड़े रहकर घायलों का इलाज करवाया. विधायक ने बताया कि वे निजी कार्यक्रम में से बाघसूरी से आ रहे थे. तभी रास्ते मे एक टेंपो पलट गया. इसमें कई महिला और पुरुष घायल हो गए थे.

विधायक राकेश पारीक ने एक बार फिर दिखाई संवेदनशीलता

विधायक ने घायलों की चीख-पुकार सुनकर अपनी गाड़ी को वहीं रोक दी. अपने गार्ड और ड्राइवर के साथ मिलकर घायलों को टेम्पू से बाहर निकाला और बाद में खुद अपनी गाड़ी में घायलों को बैठाकर बांदनवाड़ा अस्पताल ले गए. यहां खड़े रहकर घायलों का इलाज कराया. वहीं सूचना के बाद भिनाय और नसीराबाद थानों की पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें- अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत अग्निशमन विभाग को दी गई पांच मोटरसाइकिल.... जो तंग गलियों में लगी आग पर पाएगी काबू

सभी घायल बांदनवाड़ा निवासी बंजारा बस्ती रावणा राजपूत समाज के लोग थे. विधायक के इस व्यवहार को देखकर घायलों ने विधायक राकेश पारीक का धन्यवाद दिया. इस पर विधायक राकेश पारीक ने चुटकी लेते हुए कहा कि वे आदमी हैं, घायलों को अस्पताल तक पहुंचाना और उनकी मदद करना उनका पहला कर्तव्य है. उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया जो हर आदमी को निभाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details