भिनाय(अजमेर). जिले के भिनाय में ओलावृष्टी से क्षेत्र में कई जगहों पर नुकसान की खबरें सामने आ रही है. विधायक राकेश पारीक ने ओलावृष्टि क्षेत्र से हुए नुकसान का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. पीड़ित परिवारों को सरकार से उचित सहायता राशि देने का आश्वासन किया. भिनाय क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में शनिवार शाम को मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचा दी.
भिनाय उपखण्ड के कई हिस्सों में बारिस के साथ निम्बू व बेर के आकार की ओलावृष्टि ने फसल के साथ-साथ पेड़ों को भी नहीं बख्शा, सब धराशायी हो गए. खेतों में पानी भर गया. दर्जनों बिजली के खम्बे भी गिर गए. बारिश व ओलावृष्टि से हुई तबाही से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं तालाब की 2 फिट ऊपर चादर चलने से तालाब टूटने का खतरा मंडराया हुआ है. ग्रामीण डर के साये में है. लगभग सभी सड़क मार्ग अवरुद्ध हो चुके है. नादसी के सरपंच ने बताया नादसी ,कुरथल, काचरिया, केरोट, कादोलाई व जेतपुरा में भारी बारिश होने से शत प्रतिशत फसल नष्ट हो गई व जनजीवन प्रभावित हो गई.