राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुंड में तैरते मिले नाबालिग लड़के और लड़की के शव, तीन दिन पहले भागे थे घर से...जानिए पूरा मामला - Missing boy and girl dead body found in pool in Ajmer

केकड़ी के सावर कस्बे में एक नाबालिग लड़के और लड़की के शव कुंड में तैरते मिले (Minor boy and girl body found floating in pool in Ajmer) हैं. लड़की के पिता ने सोमवार को बेटी की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. नाबालिग लड़की ने पिता को मैसेज कर घर छोड़ने की बात कही थी.

Missing boy and girl dead body found in pool in Ajmer
कुंड में तैरते मिले नाबालिग लड़के और लड़की के शव

By

Published : Apr 6, 2022, 5:50 PM IST

केकड़ी (अजमेर). सावर कस्बा के कुंड गेट इलाके में बुधवार को एक नाबालिग लड़के और लड़की का शव कुंड में तैरता हुआ मिला है. दोनों के कमर पर दुपट्टा बंधा हुआ था. दोनों 3 दिन पहले घर से लापता हो गए (Missing boy and girl dead body found in pool in Ajmer) थे. नाबालिग लड़का और लड़की दोनों पढाई करते थे.

शव की सूचना पर सावर थाना अधिकारी आशुतोष पांडे मौके पर पहुंचे और शव को कुंड से निकालने का प्रयास शुरू किया. इस दौरान लड़की के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कुंड से शव निकालने का विरोध किया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. विरोध को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश का प्रयास किया. समझाइश के बाद परिजनों ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने पर सहमति दी.

पढ़ें:dholpur crime news: तालाब में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

इसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को बाहर निकलवाया. शवों का पोस्टमार्टम केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में कराया जाएगा. बता दें कि सावर से एक 14 साल की नाबालिग लड़की तीन दिन पहले रात के समय घर से लापता हो गई थी. घर छोड़ने से पहले नाबालिग ने अपने पिता को मैसेज किया कि वह घर छोड़ कर जा रही है. उन्हें बहुत याद करेगी. अंत में लव यू पापा भी लिखा था. पिता ने सावर पुलिस थाने में सोमवार को बेटी के लापता होने का मुकदमा दर्ज कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details