अजमेर. जिले के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के सुरसुरा गांव में 8 लाख रुपए से भरी एटीएम मशीन उखाड़ नकाबपोश बदमाश ले उड़े. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. रूपनगढ़ एसएचओ अयूब खान के अनुसार रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुरसुरा के बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ को बुधवार की रात करीब एक बजे वाहन से बांध बदमाश उखाड़ कर ले गए. नकाबपोश बदमाशों ने मात्र 7 से 8 मिनट में वारदात को अंजाम दिया. एटीएम मशीन में 8 लाख रुपए बताए गए हैं.
एटीएम बूथ पर कोई चौकीदार नहीं होने का बदमाशों ने फायदा उठाया. सूचना पर रूपनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक प्रबंधक को सूचना दी. एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी में आई बदमाशों की फुटेज के आधार पर पुलिस तलाश में जुट हुई है. सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.