अजमेर. जिले में सोशल मीडिया पर बदमाश हाथों में हथियार लहराते हुए और फायरिंग वीकरते हुए वीडियो पोस्ट कर पुलिस को खुलेआम चुनौती देने का काम कर रहे हैं. लेकिन, पुलिस ऐसे तत्वों पर मेहरबान बनी हुई है. फेसबुक पर हथियारों की नुमाइश करते हुए वीडियो पोस्ट करने वाले मनोज यादव को कुंदन नगर इलाके से पुलिस ने हिरासत में तो लिया लेकिन सिर्फ सुधारने की नसीहत देकर फेसबुक से वीडियो और फोटो डिलीट करवा कर छोड़ दिया.
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर अपनी ड्यूटी पूरी कर ली. इस बारे में अलवर गेट थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने सफाई दी कि उच्च अधिकारियों से इस मामले में चर्चा के बाद यह कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बता दें कि बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर उसे बंधक बनाने और लूट की वारदात के आरोपी कुंदन नगर निवासी मनोज यादव वीडियो में दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी में हथियारों की नुमाइश करते हुए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं.
फेसबुक पर लाइव
वीडियो क्लिपिंग में उसके साथी हवाई फायर करते हुए नजर भी आ रहे थे. कुछ देर तक चले लाइव के बाद बदमाशों ने वीडियो को भी डिलीट कर दिया. हथियारों की नुमाइश का यह वीडियो मनोज यादव के फेसबुक अकाउंट पर लाइव चल रहा था.